November 21, 2024

मध्य प्रदेश में क्राइम ब्रांच सबसे बड़ी कार्रवाई 13 थाना क्षेत्र से करोड़ों का सट्टा पकड़ा, लाखों रूपए नगद बरामद।

एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश में  ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सट्टे के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है। एक माह में ही करोड़ों रूपए का सट्टा पकड़ा है। एडिशनल एसपी पूर्व और क्राइम ब्रांच राजेश डंडोतिया  की टीम ने 2 अप्रेल 2022 से 30 मई 2023 तक शहर में सटोरियों को नेस्तनाबूत करते हुए सट्टे के अड्डे ध्वस्त कर दिए है।एडिशनल एसपी क्राइम के नेतृत्व में  क्राइम ब्रांच ने शहर के 13 थाना क्षेत्र से आईपीएल के सट्टे के 50 मामले दर्ज कर 83 आरोपियों को गिरफ़्तार किया। इनसे 104 मोबाइल 4 लेपटॉप ज़ब्त किए । इसके अलावा 18 कार और 4 बाइक भी ज़ब्त की है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ कुल 2,69,94500 का सामान और 25 लाख 76 हज़ार 770 रूपए नगद पकड़े गए हैं।

Written by XT Correspondent