November 25, 2024

ब्लैकमेंलिग करने वाले 4 शातिर आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ़्त में,जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख की कर रहे थे अवैध वसूली।

एक्सपोज़ टुडे।
ब्लैकमेंलिग करने वाले 4 शातिर आरोपी इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ़्त में,जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख की कर रहे थे अवैध वसूली।
इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना मिली की थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 847/2022 धारा 384,507 भादवि में फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने वाले फरार आरोपी शहर में घुम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर बताये हुलिये के  व्यक्तियों को पकडा जिनके नाम (1). मो. सैफ खान पिता मो. शकिल खान उम्र 35 वर्ष नि. 10/1 साउथ तुकोगंज इंदौर, (2). मो. सलाम खान पिता मो. कालू खान उम्र 21 वर्ष नि ग्राम बघाना जिला नीमच,(3).शाहरुख पिता शहजाद अली निवासी गांधीग्राम खजराना,इंदौर,  (4).सरफराज अली पिता सरदार खान निवासी नेमावर रोड डबलचोकि इंदौर* का बताया ।
आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि फरियादी एवं आरोपी सैफ खान दोस्त हैं दोनो के बीच सैफ खान के माध्यम से प्रापर्टी के लिये सेटलमेंट हुआ था जिसमें सैफ खान का कमीशन बना जो फरियादी द्वारा सैफ खान को देने से मना कर दिया इसी बात पर से आरोपी सैफ खान नें अपने साथी नीमच जिले के आरोपी मो.सलाम एवं अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसपर फरियादी द्वारा थाना लसूडिया पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।।
Written by XT Correspondent