एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर नगर निगम के बहुचर्चित बेलदार असलम खान को संभागायुक्त पवन शर्मा ने एक बार फिर बर्खास्त कर दिया है।संभागायुक्त ओर नगर निगम प्रशासक डॉ पवन शर्मा ने नगर निगम के अफ़सरों द्वारा दी गई ग़लत रिपोर्ट के आधार पर दिए गए अपने ही फ़ैसले को पुनर्विलोकन करने के बाद बेलदार खान की बर्ख़ास्तगी का फ़ैसला किया है। खुद के पुराने आदेश को पलट कर संभागायुक्त ने 5 माह से चल रहे मामले का पटाक्षेप कर दिया है। संभागायुक्त ने इस निर्णय की जानकारी नगर निगम भेज दी है। खान के यहाँ अगस्त 2018 में पड़े लोकायुक्त के छापे में आय से अधिक संपत्ति मिली थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी असलम की 1.40 करोड़ की संपत्ति मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कुर्क की थी। नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा में असलम का दख़ल रहा है।