November 21, 2024

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई। अंतर्राज्जीय बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के साथ अंतर्राज्जीय बदमाश गिरफ्तार दतिया पुलिस की प्रभावी कार्रवाई। थाना प्रभारी पण्डोखऱ  यादवेन्द्र सिंह गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा अंतर्राज्जीय आदतन बदमाश परशुराम पुत्र लल्लू झाँ उम्र 35 साल निवासी ग्राम जौरवम्हौरी थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी उत्तर प्रदेश को अवैध हथियारों की फैक्ट्री व 12 अवैध हथियारों सहित आगामी पचांयत चुनाव के पूर्व पकङनें में वङी सफलता हासिल हुई है।

आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुये पोलिंग बूथ चैकिंग के दौरान पण्डोखर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध हथियारों के वनाने की सूचना मुखविर द्वारा मिली जो तत्काल उक्त सूचना एसपी  अमन सिंह राठौर को बताई गई उनके  द्वारा टीम को निर्देशित कर तुरन्त घेराबंदी कर कार्यवाही करने के लिये कहा गया इसके बाद रणनीति  बनाकर मुखविर द्वारा वताये गये स्थान पर पहुँचे तो देखा कि एक सुनसान जगह ग्राम गनेशपुरा मौजा पर सिद्ध बाबा के स्थान पर वनी एक पक्की झोपङी मे अवैध हथियार वनाने की फैक्ट्री खोल अबैध हथियार वनाये जा रहे थे जो पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी परशुराम पुत्र लल्लू झाँ उम्र 35 साल निवासी ग्राम जौरवम्हौरी थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी उत्तर प्रदेश को 01 दर्जन अवैध हथियारों तथा हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान एडिशनल एसपी कमल मौर्य और एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 

उक्त आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह 02 वार पूर्व में भी उ.प्र. व म.प्र. के अलग अलग जगहों पर अवैध हथियारों को बनाने के अपराध में जेल में लंबे समय तक बंद रहा था तथा जेल मे उसकी दोस्ती कुछ अपराधियों के साथ हो गई जिनसे मिलकर जेल से निकलने के बाद अवैध हथियार वनाकर आगामी पंचायत चुनाव मे हथियार बदमाशों को वेंचने की फिराक में था जिसे पंचायत चुनाव के पूर्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौङ द्वारा वदमाशों की चुनाव में दहशत फैलाने की योजना को ध्वस्थ कर दिया गया तथा पकङे गये बदमाश पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एवं उक्त आरोपी के वारीकी से पूछताछ पर उसके अन्य साथियों तथा वेंचे गये हथियारों को बरामद कर कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पण्डोखऱ यादवेन्द्र सिंह गुर्जर का.उनि मुनीम सिंह (चौकी प्रभारी उङी थाना पण्डोखऱ) सउनि मलखान छावर, सउनि प्रमोद पावन, प्र.आर. स्वामीप्रसाद, प्र.आर. राकेश यादव आर सतेन्द्र सिकरवार आर. राजकुमार  बघेल आर. हरिमोहन कुशवाह आर. महेश कौरव आर रविकांत जाटव आर रविकान्त कौरव आर रामस्वरूप आर शैलेन्द्र नौरोजी की सराहनीय भूमिका रही

आरोपी के कव्जे से निम्न अवैध हथियार फैक्ट्री का सामान जप्त किया गया।

(1)     एक 12 बोर की अधिया व 04 कारतूश जिन्दा 12 बोर के

(2)     एक 315 बोर की शार्ट हाथ की बनी बंदूक

(3)     315 बोर की हाथ की बनी अधिया 05 नग

(4)     03 नग हाथ के बने 315 बोर के कट्टे कुल 10 हथियार

(5)     एक अधबना 315 बोर का कट्टा

(6)     एक अधबनी 315 बोर की अधिया

(7)     एक पीले रंग की बैल्डिंग मशीन जिस पर TOSHON लिखा है

(8)     एक पंखा भट्टी जलाने का

(9)     एक लोहे का शिकंजा

(10) एक लोहा काटने की मशीन

(11) एक ड्रिल मशीन

(12) एक लोहे का बरमा

(13) एक लोहे का हथौङा जिसमें लकङी का बैट लगा हुआ है

(14) दो छैनी लोहे की

(15) एक लोहा काटने की आरी

(16) एक रेती लोहे की

(17) एक प्लास लोहे का जिस पर लाल रंग की रबङ लगी है

(18) 10 कीले लोहे की

(19) लोहे की स्प्रिंग

(20) एक लोहे की कमानी जैसा टुकङा व लोहे के 04 एल टाईप टुकङे एवं 02 लोहे की पतली प्लेट 01 लोहे की कमानी जैसा टुकङा तथा 01 लोहे का ट्रिगर जैसा टुकङा

(21) एक सूमी टाईप रेती व 02 लोहे के कारतूश जैसे टुकङे

(22) लगभग 215 मीटर सफेद रंग का लाईट का तार आरोपी के कब्जे से मिले

 

Written by XT Correspondent