एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच ने ऐसे वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश जो चंद घंटों में कार के टुकडे कर देता है। इंदौर और भोपाल के चोरों से 5 लाख की गाड़ियों के पुर्ज़े मिले हैं। आरोपियों ने भोपाल से कारें चुराने के बाद देवास के कबाड़ियों को बेचना भी क़बूल किया है।आरोपी मूलतः भोपाल के रहने वाले हैं इसमें से एक आरोपी इंदौर के झलारिया क्षेत्र का रहने वाला है।
भोपाल एडिसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान की टीम ने शाहजनाबाद पुलिस के सहयोग से दो आरोपियो को चोरी 02के चार पहिया वाहनो एवं 03 चार पहिया वाहन के कटे हुये सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । थाना क्राइम ब्रांच की टीम को संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी के तारतम्य में जिले में विभिन्न थानों में हो रहे चार पहिया वाहन चोरी की पतारसी में थाना के चार पहिया वाहन के घटना स्थलों का एवं सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से प्राप्त रुट मैप का पी.एस.टी.एन. डाटा प्राप्त कर तकनीकी एनालिसिस किया गया जिसके आधार पर आरोपीयों को चिन्हित किया गया थाना टी.टी. नगर व शाजहानाबाद की टीम के साथ रवाना होकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में 1.आफताब अली उर्फ शाहरुख 2.मोहम्मद शाहरुख खान 3.सोएब अली जिनके पास से थाना टीटी नगर की अपराध क्र.311/22 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से एक मारुति जेन कार विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई एवं रैकी मे प्रयुक्त मोटरसायकल होण्डा यूनिकोर्न विधिवत जप्त की गई उक्त आरोपीगण 1.आफताब अली उर्फ शाहरुख 2.मोहम्मद शाहरुख खान 3.सोएब अली को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपिगणो से पूछताछ पर बताया कि उन्होने थाना शाहजनाबाद क्षेत्र से एक मारुति जेन कार एवं कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी गयी दो कार देवास के रहने वाले नवाब शाह, मुबारक खान, कल्लू शाह जो कबाड़े का काम करते हैं को बेचना बताया । जिसकी तस्दीक में रवाना होकर देवास पहुचकर आरोपी नवाब शाह, मुबारक खान, व कल्लू शाह मिले जिनसे पूछताछ करने पर आरोपी आफताब खान, मो.शाहरुख खान एवं शोहेब अली से कुल चोरी के 04 चार पहिया वाहन खरीदना बताया जिसमें एक मारुति जेन कार थाना शाहजनाबाद के अपराध क्र. 309/22 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से आरोपी इकराम उर्फ नवाब शाह से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं उक्त तीनो कबाड़ियो नवाब शाह, मुबारक खान, व कल्लू शाह चोरी के वाहन खरीदने से तीनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से थाना थाना कोहेफिजा के अप. क्र.298/22 धारा 379 भादवि में चोरी गयी वाहन की विण्डशील्ट , अप. क्र. 223/22 के बम्पर , थाना शाहजहानाबाद के अपराध क्रमांक329/22 धारा 379 भादवि के वाहन का नम्बर प्लटे सहित बंपर मिला है । आरोपीगणो से अन्य मामलो में पूछताछ जारी है अन्य चोरी के वाहन की जानकारी मिलने की पूर्ण संभावना है ।
तरीका वारदात– आरोपीगणो द्वारा पूछताछ में घरो के बाहर एवं रास्ते में खड़ी हुई चार पहिया वाहनो की स्वयं की मोटरसायकल से गाड़ियो की रैकी करके उनको चुराना बताया है । चोरी करने के लिये गाड़ियो की रैकी के दौरान गाङी का लाक तोङकर गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपीगण गाड़ियो को सस्ते दामो मे देवास में कबाड़ियो को बेच देते हैं ।