November 24, 2024

पर्यावरण के लिए पौधे लगाना ही नहीं उनका रख रखाव भी ज़रूरी है।

एक्सपोज़ टुडे। 
पर्यावरण के लिए पौधे लगाना ही नहीं उनका रख रखाव भी ज़रूरी है।  यह बात विश्व पर्यावरण दिवस पर
निशा जोशी योग अकादमी की संस्थापिका डॉ निशा जोशी ने कही।  संस्थान द्वारा इंदौर द्वारा खजराना गणेश मंदिर व गणेश पूरी कोलोनी के बगीचे में बिलपत्र , पीपल , शीशम , गिलोय , नीम व कई फूलो , धार्मिक तथा औषधीय पौधो का पौधारोपण किया गया। संस्था निदेशिका / संस्थापिका डॉ. योगाचार्या निशा जोशी के मार्गदर्शन में संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एक -एक पौधा लगाया गया तथा संस्था निदेशिका व संस्थापिका डॉ. योगाचार्या निशा जोशी व सी॰एस॰ मुकेश जोशी द्वारा सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया गया की सिर्फ़ पौधो को रोपण करने से पर्यावरण दिवस सफल नही होगा अपितु जिन पौधों का रोपण किया जा रहा हैं हमें उन पौधों की देखभाल भी करना होगी ताकि वे वृक्ष बने और यही सही मायनो में ये हमारा कर्तव्य कर्म भी हैं।
डा. निशा बताया  सही मायनो में पर्यावरण दिवस मनाना हैं तो हमें स्वयं के ,परिवार के , मित्रों के जन्मदिन व किसी की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष एक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा और हमें श्वास ऊर्जा अच्छे से प्राप्त होगी । जितना हम वृक्ष बढ़ाएँगे उतना हम ऑक्सीजन से भरपूर आरोग्यवर्धक वातावरण का निर्माण करेंगे ।
यदि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो पर्यावरण हमारी रक्षा करेगा ।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था सदस्य – नूपुर गुप्ता , डॉ. दिव्या सिंग , पूजा शर्मा , अनिता द्विवेदी , श्री कांत गुप्ता , कियाना चहानी , राखी कथूरिया , इशिका कथूरिया , मीना पाटोले , शोभा सोनी , रजनी उपाध्याय, सुमित नकरा , सीमा वर्मा , शर्मिठा कपोनिया , स्मिता बंसल , मेघा वर्मा , रीना माहेश्वरी , विजयश्री मालवीय , श्री एस॰के॰ जैन व श्री मक़बूल मंज़ूरी सहित कई वरिष्ट सदस्यों की सहभागिता से कार्यक्रम सफल हुआ । कार्यक्रम के समापन पर संस्था प्रमुख मुकेश जोशी ने आभार व्यक्त किया ।
अब आगे ये संस्था 21 जून विश्वयोग दिवस की वृहद् तैयारियों में लग गयी हैं ।
Written by XT Correspondent