November 25, 2024

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया ट्रैप।

एक्सपोज़ टुडे। 
ज़मीन के सीमांकन के लिए दास हज़ार रुपए रिश्वत माँ ने वाले पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 8 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक़ पटवारी अजिमुद्दीन क़ुरैशी तहसील  घट्टीया ज़िला उज्जैन आवेदक पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल से उसकी भाभी के नाम की दो ज़मीन के सीमांकन के लिए दास हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।
     आवेदक पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल द्वारा 1 जून 2022पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी।
  शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा  के निर्देशन में प्रारम्भिक कार्यवाही कर ट्रैप आयोजित किया गया।
     आरोपी पटवारी को आज आवेदक से आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान TI राजेंद्र वर्मा व टीम आरक्षक नीरज,हितेश,सुनील परसाई व लोकेश के द्वारा रिश्वत लेते हुए   रंगे हाथों पकड़ा गया है
कलेक्टर ने किया महिला  पर अनैतिक अत्याचार करने वाले आदतन अपराधी को किया गया रासुका में निरूद्ध।
Written by XT Correspondent