एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने इंटर स्टेट तस्करी गैंग के दो तस्करों को 08 लाख रूपये की स्मैक सहित किया गिरफ्तार। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) द्वारा एडि एसपी (पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर* से समन्व्य स्थापित कर क्राईम ब्रांच तथा थाना जनकगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
मौक़े पर क्राईम ब्रांच व थाना जनकगंज की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोचा। पकडे़ गये दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर उसके पास से पृथक-पृथक सफेद रंग की पालीथिन से कुल 80 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 08 लाख रूपये की रखी हुई मिली, जिसे विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह मैनपुरी उ0प्र0 से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचते थे। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना जनकगंज में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।