शिवपुरी। कुछ लोगों द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर एक पुलिस आरक्षक ने अपनी खाकी वर्दी पर सफेद चिट लगा लिख दिया कि ऐसी वर्दी का क्या फायदा जो खुद की सुरक्षा नहीं कर सकती। आरक्षक द्वारा यह फोटो व्हाट्सएप पर डाले जाने के बाद अब इस मामले में तूल पकड़ लिया है।
दरअसल शिवपुरी जिले के भटनावर चौकी में पदस्थ पुलिस आरक्षक रविंद्र शर्मा की 9 सितंबर को दीपू उर्फ महेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र रावत, राकेश धाकड़ व भूरा धाकड़ ने पिटाई कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
इससे आहत पुलिस आरक्षक ने बुधवार को अपनी पुलिसवर्दी पर एक सफेट चिट चिपका दिया। उस पर संदेश लिखा था कि ऐसी वर्दी से क्या फायदा जो खुद की सुरक्षा नहीं कर सकती है। जा रहा हूं या तो मर कर लौटूंगा या मार कर। पुलिस आरक्षक के इस संदेश के बाद आनन-फानन में पुलिस ने इस मारपीट के आरोपी चार लोगों को पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त आरक्षक ने मारपीट करने वाले लोगों को कुछ दिनों पहले अवैध शराब के मामले में पकड़ा था। आरोपियों में से एक महेंद्र सिंह रावत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य भगवती नरेश रावत का लड़का है।
इस मामले में एक बड़ी बात यह भी है कि आरक्षक को आरोपी भूरा रावत ने मोबाइल पर धमकी भी दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि इस मामले में पोहरी एसडीओपी जांच कर रहे हैं। वहीँ चिट लगाने के बाद गायब हुआ आरक्षक अपने घर ग्वालियर पहुंच गया है। मारपीट के आरोपी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।