April 12, 2025

50 लाख के हवाले का इंदौर कनेक्शन, 21 घंटे सघन पूछताछ में हुआ खुलासा।

एक्सपोज़ टुडे। 

उज्जैन में माधव नगर थाना पुलिस ने आईपीएस सीएसपी विनोद मीणा के नेतृत्व में टावर चौक अंबेडकर प्रतिमा के पीछे स्थित विजयवर्गीय काम्प्लेक्स के ऑफिस में छापा मारकर 50 लाख 75 हज़ार ज़ब्त किए। ऑफिस से 3 नोट गिनने की मशीनें और पैसों का हिसाब लिखा हुआ मिला है। यह ऑफिस लोकेश उर्फ़ लक्की जैन निवासी अलकापुरी के नाम से है। से 21 घंटे पुलिस ने सघन पूछताछ की इसमें खुलासा हुआ की यह पैसा हवाला का है और इंदौर से गुजरात भेजा जाता है। पुलिस की गिरफ़्त में आए लोगों ने बताया  प्रति लाख के हिसाब से कमीशन दो सौ रूपया मिलता है  यानि 15 से 20 हज़ार प्रतिदिन की कमाई होती थी।।

लक्की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बरगलाने की कोशिश की और कहा की उसकी कृषि उपज मंडी में गणेश मंदिर के पास पीएम इंटर प्राइजेस के नाम से दुकान है यह पैसा वहीं का है। लेकिन जब हिसाब मांगा गया तो वह नहीं बता सका। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ में हवाला का रूपए का खुलासा होने के बाद  धारा 103 का केस दर्ज कर इनकम टेक्स विभाग को सूचना दे दी है।

Written by XT Correspondent