September 23, 2024

इंदौर अग्निपथ आंदोलन 33 गिरफ़्तार। ट्रेनें प्रभावित।

एक्सपोज़ टुडे।
देशभर में चल रहे अग्निपथ आंदोलन का असर इंदौर में भी रहा। लक्ष्मी बाई स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचे सैंकड़ों युवाओं की पुलिस से बहस हुई। इसके बाद थाना बाणगंगा और रेल पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज कर आंदोलन करने वालों को तीतर बितर किया। थाना बाणगंगा ने क़रीब 27 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इन पर एफ़आइआर दर्ज की जा रही है। इसी तरह बायपास पर प्रदर्शन कर रहे 7 लोगों को कनाडिया थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। एसपी रेल निवेदिता गुप्ता ने बताया रेलवे की संपत्ति या ट्रैक को किसी तरह कोई नुक़सान की कोई सूचना नहीं है।
एडिसीपी ज़ोन 3 राजेश रघुवंशी ने 26 लोगों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। वहीं बायपास पर प्रदर्शन कर रहे 7 लोगों की
गिरफ़्तारी की पुष्टि भी पुलिस कर रही है।
यह हुई ट्रेन प्रभावित 
महू रतलाम ट्रेन को राजेंद्र नगर पर ही रोक कर निरस्त कर दिया गया। इसके बाद रतलाम महू ट्रेन जो इंदौर आ रही थी उसे पालिया स्टेशन पर रोक कर निरस्त किया गया।
यह ट्रेन हुइ आधा घंटा लेट
महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर आ रही थी यह आधा घंटा लेट हुई।
दौंड एक्सप्रेस पूना को जा रही थी इसे महू मे रोकना पड़ा इसलिए यह भी आधा घंटा देरी से चली।
कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं। 
हमारी कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं। दो ट्रेन निरस्त की गई है। बाक़ी अपने समय से चल रही हैं।
खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे
Written by XT Correspondent