एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच ने ताला लगी बिल्डिंग पर मारा छापा मोक्ष आयुर्वेदा”, “AM एवं DNS इंटरप्राइजेज का नाम से ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा। देशभर में 100 लोगों के साथ हुई ठगी। तमिलनाडु राज्य के व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच को शिक़ायम कर बताया की “हर्बल मार्ट” कंपनी की एरिया डीलरशीप देने के नाम से कॉल कर अपना नाम गलत बताते हुए हर्बल प्रोडक्ट्स एवं कमीशन के नाम से झूठ बोलते हुए विश्वास में लेकर कुल 30,000/– रू ऑनलाइन पेमेंट लिया कर, न तो प्रोडक्ट दिए, न कस्टमर लिस्ट भेजी और न ही आवेदक के पैसे वापस किए और ठगी की गई। बाणगंगा थाना क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड सार्थक में एक घर के अंदर छुपकर, बाहर से लॉक लगाकर “मोक्ष इंटरप्राइजेज” के नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर कंपनी के द्वारा लोगों से देशभर में ठगी की जा रही है। इस काम में , फर्जी सिमकार्ड का उपयोग कर संपर्क कर पीड़ितों को अपने घर के आस–पास के एरिया में बिजनेस व कंपनी की एरिया डीलरशिप दिलाने एवं प्रोडक्ट भी कंपनी के कस्टमर को बेचने का बोलकर ठगी की जा रही है। उनको हर प्रोडक्ट डिलीवरी पर एक्स्ट्रा प्रॉफिट होकर एवं प्रोडक्ट कस्टमर देने के नाम पर झूठे विश्वास में लेकर कई लोगों से रुपए ऑनलाइन पेमेंट अपने अलग–अलग अकाउंट में करवाए लेकिन कस्टमर एवं प्रोडक्ट्स नहीं भेजे और ठगी की।
इस पर क्राइम ब्रांच एक्टिव हुई और
बाणगंगा थाना क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड सार्थक में छापा मारा।बिल्डिंग में बाहर ताला लगा था लेकिन अंदर ठगी का नेटवर्क चल रहा था।
इस फर्जी कंपनी “हर्बल मार्ट कंपनी” की मास्टर माइंड के महिला आरोपी श्रीयाशी ने क्लर्क कॉलोनी परदेशीपुरा क्षेत्र में अपने साथी आरोपियों के साथ संचालित कर लोगो के साथ ठगी कर, वहाँ से कंपनी बंद कर साथी असित पाइक के साथ मिलकर किया।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई कर फर्जी कॉल सेंटर कंपनी के *संचालक (1).असित पाइक पिता सुदर्शन वर्तमान निवास 9 केशव नगर बंगाली चौराहा इंदौर मूलनिवासी जिला बैतूल(2).श्रीयशी शर्मा पिता देवेंद्र निवासी वार्ड नं 08 आनंद नगर,खिरकिया जिला हरदा, वर्तमान निवास 332 कालिंदी गोल्ड सार्थक पर के पास इंदौर एवं साथी आरोपी (3).विजय पटनारे पिता संतोष निवासी– वर्धा महाराष्ट्र, वर्तमान निवासी– आशीष विला 16/2 मांगलिक कार्यालय के पास गली नं 1, बाणगंगा, इंदौर (4).आकाश विश्वकर्मा पिता सुनील निवासी 88 टप्पा सुखलिया देवास, वर्तमान निवासी– चितावद,एसर पेट्रोलपंप के पास, भवरकुआ इंदौर (5).नितेश गुर्जर पिता इंदर सिंह निवासी– ग्राम उमर सिंह अवंतिपुरा बड़ोदिया जिला शाजापुर हाल 233 बी क्वलिंडी गोल्ड बाणगंगा इंदौर (6).प्रदीप सिंह ठाकुर पिता तेजसिंह निवासी– राम कुंडिया धागा जावड़ जिला सीहोर, वर्तमान निवासी– चितावद,एसर पेट्रोलपंप के पास, भवरकुआ इंदौर* को पकड़ा।
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि संचालक आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिछले 2–3 वर्षो से इंदौर शहर में हर्बल प्रोडक्ट्स की कंपनी 3 से 4 महीने में नाम एवं स्थान बदलकर संचालित करते हुए, आमजन के धोखाधडी कर रहे थे, जिसमे उनके साथी आरोपियों के द्वारा फर्जी सिमकार्ड एवं ग्राहकों का डाटा प्राप्त कर कंपनी के कूटरचित दस्तावेज तैयार करते अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलाकर ग्राहकों को कॉल करके झूठी डीलरशिप एजेंसी देने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर धोखाधडी को अंजाम दिया जा रहा था।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल,32 सिमकार्ड,01 लैपटॉप,06 पासबुक,4 चैकबुक,12 एटीएम कार्ड, नगदी एवं ग्राहकों का डेटा सहित अन्य दस्तावेज बरामद* कर आरोपियों के विरुद्ध *थाना बाणगंगा में अपराध धारा 420, 406, 409,467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*