एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर ने अपना प्रथम नागरिक यानि की महापौर चुन लिया।नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से ज़्यादा उम्मीदवारों के चर्चे रहे। पुष्यमित्र भार्गव के सिर इंदौर की 35 लाख जनता ने चुनाव के माध्यम से जीत का सहरा बांधा। पुष्यमित्र ने सवा लाख वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला को हराया है।
सवा लाख की लीड
महापौर पुष्यमित्र भार्गव को 593856 वोट मिले हैं।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को 460359 को वोट मिले है। पुष्यमित्र 133497 से चुनाव जीत गए हैं।
85 वार्ड 64 बीजेपी पार्षद और 19 कांग्रेस पार्षद
इंदौर शहर के नगर निगम के 85 वार्ड में हुए चुनाव में बीजेपी के कुल 64 पार्षद चुनाव जीते हैं। वहीं कांग्रेस के 19 पार्षद को विजय मिली है।इसी तरह 2 निर्दलीय भी पार्षद का चुनाव जीत गए हैं।
एक लक्ष्मी पुत्र तो दूसरा सरस्वती पुत्र
चुनाव में दोनों कांग्रेस और बीजेपी पार्टी ने जब उम्मीदवारों की घोषणा की तब कांग्रेस प्रत्याशी को लक्ष्मी पुत्र कहा गया वहीं पुष्यमित्र भार्गव सरस्वती पुत्र कहे गए। भार्गव अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर थे पार्टी के आदेश पर वे चुनावी रण में उतरे। बेहद संवेदनशील, गंभीर,शांत स्वभाव के भार्गव को जनता का आशीर्वाद और प्रेम मिला।