एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मेट्रिमोनियल साईट पर लड़की बन युवक से लाखों रूपए वसूलने वाले पर की कार्रवाई।
एक साल से लड़की बन लेता रहा इंदौरी युवक से पैसा।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने जम्मू कश्मीर से मेट्रिमोनियल साईट पर लड़की बनकर ठगी करने वाले पर कार्रवाई की है। इसकेबाद ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल की मदद से 4,89,000/- रूपये वापस दिलवाए। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ इंदौर के युवक से चिराग शर्मा निवासी 106, कृष्ण नगर,जम्मू के द्वारा मेट्रीमोनियल साइट्स पर लड़की की प्रोफाइल बनाकर उससे 1 साल तक चैटिंग की । फिर विश्वास में लेते हुए एवं अपनी पर्सनल परेशानी बताकर अपने भाई का बैंक खाता उपयोग करते हुए उससे 4,89,000/- रूपये ऑनलाइन ले लिए। फिर मोबाइल बंद कर उसे परेशान करते हुए पैसे नही लौटा रहा था।जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल ने शिकायत जांच कर जम्मू के व्यक्ति और उसके रिश्तेदार भाई से संपर्क कर 4,89,000/- रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।