November 21, 2024

क्राइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेन्टर के जरिये दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेन्टर के जरिये दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की  ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा। पकड़े गये आरोपी के पास से मिले रिकॉर्ड के आधार पर इन लोगों द्वारा लगभग 01 करोड़ 29 लाख रूपये से अधिक की ठगी देश के विभिन्न भागों में किया जाना पाया है।
आशीष शास्त्री निवासी लक्कड़खाना पुल, माधोगंज ने एक शिकायती आवेदन पत्र नौकरी के नाम पर 73 लाख 30 हजार रूपये की ठगी किये जाने के संबंध में दिया गया था। आशीष शास्त्री निवासी लक्कड़खाना पुल,ग्वालियर द्वारा दो व्यक्तियों द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर 73 लाख 30 हजार रूपये की ठगी करने संबंधी शिकायत में बताया की माह जून 2020 में  thejobkart.com नाम की वेबसाईट से कॉल आया था जो कि मेरी दुबई में नौकरी लगवाने के लिये बोल रहा था। नौकरी के एबज में उसके द्वारा मुझसे पैसे मांगे गये, मैं बातों में आ गया और उसके बताये अनुसार Razorpay के माध्यम से दिनांक 27.06.2022 को एक्सिस बैंक के खाते से मैने 44 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद मुझ पर दबाव बनाकर उसने 70,900/-रूपये  Razorpay  के माध्यम से लिये। इस प्रकार इन लोगों के द्वारा मुुझसे दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 73 लाख 30 हजार रूपये ऐंठे जा चुके हैं। पैसे वापस मांगने पर इन लोगों द्वारा मुझे धमकाया जाने लगा।  एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया  की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की।
एडिशनल एसपी क्राइम ने ऐसे किया खुलासा  
पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश में दिल्ली भेजा गया  डी मॉल पीतमपुरा दिल्ली में आरोपियों की तलाश की गई।पुलिस टीम को  सूचना मिली की एक आरोपी का ऑफिस  डीडीए फ्लेट नं. 129 न्यू रंजीत नगर, नई दिल्ली में है। पुलिस टीम आरोपी के  ऑफिस पर रेट की वहाँ पर एक आरोपी वहाँ मिल गया । जिससे नौकरी के नाम पर की गई धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता है एवं thejobkart.com नाम की वेबसाईट के माध्यम से लोगों को दुबई में जॉब दिलाने के नाम पर धोखे से रूपये ऐंठता है। पकड़े गये आरोपी द्वारा फरियादी आशीष शास्त्री के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर 73 लाख रूपये की धोखाधड़ी की बात भी स्वीकार की। कॉल सेंटर की तलाशी लेने पर पुलिस टीम द्वारा कम्प्यूटर उपकरण व अन्य संचार उपकरण तथा अन्य कागजतों को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर में रखी अलमारी से 06 लाख रूपये नगद जप्त किये गये। प्रकरण के दूसरे आरोपी जो कि फर्जी कॉल सेंटर का मास्टर माइंड है, पुलिस टीम को मौके पर नही मिला जिसकी तलाश की जा रही है। पकडे़ गये आरोपी के कॉल सेंटर से मिले दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा कई अन्य लोगों को भी नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड का शिकार बनाया होगा या प्रयास किया गया होगा।
1 करोड़ 29 लाख की ठगी 
पकड़े गये आरोपी के पास से मिले रिकॉर्ड के आधार पर इन लोगों द्वारा लगभग 01 करोड़ 29 लाख रूपये से अधिक की ठगी किया जाना पाया है।  पुलिस टीम को पूर्ण विश्वास है कि इन लोगों द्वारा दिल्ली में नेटवर्क स्थापित कर पूरे देश में हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया होगा। पकड़े गये आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिसमें इनके द्वारा नौकरी के नाम पर किये गये फ्रॉड की अन्य बारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने  दो आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 41/2022 धारा 420, 406 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
Written by XT Correspondent