एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने महिला के सोने की चैन लूटने वाले लुटेरों को लूटी गई लाखों की चैन सहित किया गिरफ्तार।
30 जून को अन्नू सिंह निवासी नारकेाटिक्स कॉलोनी मुरार पैदल सूर्य नमस्कार तिराहा के पास जा रही थी तभी दो अज्ञात मोटर सायकिल सवार लड़कों ने पीछे से आकर झपट्टा मारकर गले से सोने की चैन छीनकर भाग गये थे। एडिशनल एसपी
शहर-पूर्व/अपराध राजेश दण्डोतिया की टीम को सूचना मिली की थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रांर्तगत सूर्य नमस्कार तिराहा के पास महिला से सोने की चैन लूटने वाले लुटेरों का एक साथी बमरौली चौकी के पास इकतरा रोड, आगरा में देखा गया है।बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसनेे बताया कि 30 जून 2022 को उसने अपने साथी के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार तिराहा के पास मोटर सायकिल से पीछे से आकर एक महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गये थे। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई सोने की चैन को बरामद कर लिया गया है। लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के संबंध में पूछने पर आरोपी ने बताया कि मोटर सायकिल उसके साथी के पास है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पकड़े गये लुटेरे से शहर में हुई लूट की अन्य बारदातों के संबंध मेें विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
थाना गोले का मन्दिर में आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 464/2022 धारा 392 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।