September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने जिओ कंपनी का एक्सक्यूटिव बता कर करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर क्राइम ब्रांच ने करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस को शिकायत मिली की जेल रोड स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर राजकुमार पाहुजा पिता अनिल पाहुजा निवासी – 214ए, पार्श्वनाथ नगर फ्लैट नंबर 101 अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे, आरटीओ रोड इंदौर* के द्वारा जेलरोड   खुद को कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव बताकर मोबाइल ऑनलाइन ऑफर में खरीदी–बिक्री  कर अधिक मुनाफा देने के नाम से आरोपी  स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर  स्वयं को जिओ कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर *सस्ते मोबाइल ऑनलाइन खरीदकर मुनाफा कमाने का झूठ बोलते हुए 13 फरियादियों से 93 लाख 01 हजार रुपए प्राप्त कर ठगी की एवं फरियादी से संपर्क तोड़कर परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया था। डीसीपी क्राइम क्राइम  निमिष अग्रवाल ने फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम  को जांच पर लगाया जांच में खुलासा हुआ की क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर  मोबाइल खरीदी–बिक्री पर कमिशन देने के नाम पर अनावेदक राजकुमार पाहुजा ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने 13 फरयादियो के अलावा भी अन्य कई लोगो से इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनके क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर अभी तक 01 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन एवं नगद प्राप्त कर झूठ बोलते हुए ठगी करना स्वीकार किया हैं। आरोपी के द्वारा अभी तक ऑनलाइन ऑफर वाले सस्ते मोबाइल खरीदने का बोलकर फरयादियो से प्राप्त 57 क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग करके पैसों को निजी उपयोग में लेकर ठगी करना एवं क्रेडिट कार्ड की राशि चुकाने के लिए दूसरे व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते ट्रांजेक्शन रोटेट करना भी आरोपी ने स्वीकारा है।
आरोपी के द्वारा लोगो के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर 01 करोड़ से अधिक राशि प्राप्त कर उन्हें अधिक मुनाफा दिलाने का झूठ बोल, झांसे में लेकर की थी ठगी ।
थाना एम.जी. रोड पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420,406 का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
Written by XT Correspondent