एक्सपोज़ टुडे।
धार के कारम डैम की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री वल्लभ भवन में बने कंट्रोल रूम से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने धार कलेक्टर पंकज जैन से कहा पंकज जीवन में कभी कभी ऐसे अवसर आते हैं जब हमको सामने आकर के सारी कठिनाइयों से लड़ना होता है। अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए, अपनी तत्परता का प्रयोग करते हुए हमें जनधन, पशु धन की रक्षा करना है। पर कार्य करें, यह हमारी परीक्षा की घड़ी है।
धार ज़िले में 3 सौ 4 करोड़ के कारम डैम में रिसाव के बाद इसे सुधारने का काम तेज़ी से चल रहा है।
बांध स्थल पर ज़िला प्रशासन और पुलिस अफ़सरों के साथ सेना भी मौजूद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पल पल के घटनाक्रम की डिटेल अधिकारियों से ले रहे है। रात क़रीब 8:30 से मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से एक विशेष बैठक बुला कर धार ज़िले के धरम पुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से जनता की सुरक्षा के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम ने कहा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पर भेजें।