November 21, 2024

कारम डैम,सुखद ख़बर। डैम में डेड स्टोरेज तक ही पानी शेष, 18गाँवों के 14000,ग्रामीणजन को अपने अपने घर जाने की दी अनुमति।

एक्सपोज़ टुडे।

बहुचर्चित कारम डैम को लेकर सुखद ख़बर आ रही है। डैम का पानी उतर रहा है अब डेड स्टोरेज तक ही पानी शेष,१८ गाँवों के १४,००० ग्रामीणजन को अपने अपने घर जाने की दी अनुमति।

कारम डैम (धार) के क्षतिग्रस्त होने की आपदा आपदा प्रबंधन: कारम डैम में डेड स्टोरेज तक ही पानी शेष बचा। बाईपास टनल में पानी की डिस्चार्ज नगण्य हुआ। डाउन्स्ट्रीम पर कारम नदी का जलस्तर सामान्य स्तर की तरफ़ तेज़ी से लौट रहा। ८.३० बजे AB रोड चालू किया गया। कोई भी जनहानि, पशुहानि की सूचना नहीं। सुरक्षा का आँकलन करने के उपरांत ज़िला प्रशासन धार और खरगोन द्वारा १८ गाँवों के १४,००० ग्रामीणजन को अपने अपने घर जा सकने की अनुमति दो गयीं। हालाँकि ग्रामीणजनों की सुविधा के लिए दोनो ज़िलों में राहत कैम्प कल भी चलेंगे।आर्मी के दोनो कॉलम, NDRF की चारों टीमें और दोनो airforce हेलिकाप्टर्ज़ कल सुबह de-requisition कर दिए जाने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री कर रहे मंत्रालय में कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे थे। पल पल की घटना पर मुख्यमंत्री की नज़र रही एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी होम डॉ राजेश राजौरा भी पूरे समय मौजूद रहे।

 

Written by XT Correspondent