भोपाल संभाग, नर्मदापुरम संभाग और जबलपुर संभाग के सभी ज़िलों तथा गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में अधिक वर्षा और आगामी २४ घण्टों में सम्भावित वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए बरगी डैम के 21 में से 13 गेट (3000 cumecs डिस्चार्ज) आज ३ बजे खोल दिए गए हैं। विगत २ दिन के अंतराल में ही मंडला, डिंडोरी तथा अन्य ज़िलों में अत्यधिक बारिश से बरगी डैम 57% से 89% भर गया। तवा डैम के 13 में से 13 गेट (8610 cumecs डिस्चार्ज) और बारना के 8 में से 6 गेट (1700 cumecs डिस्चार्ज) पहले से चालू हैं।उक्त बाँधों के डिस्चार्ज से तथा नर्मदा बेसिन में हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बड्ने की आगामी २४ से ३६ घण्टों में स्तिथि निर्मित होने की सम्भावनाएँ हैं। इसके दृष्टिगत होशंगाबाद, हरदा, नरसिंघपुर, देवास, रायसेन, सिहोर, बड़वानी ज़िलों को पर्याप्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश में हो रही बारिश को लेकर मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने अलर्ट जारी किया है।