November 21, 2024

पुलिस ने ‘‘सायबर क्राईम अवेयरनेस’’ विषय पर किया सेमीनार। एडिशनल एसपी क्राइम ने दी सायबर सुरक्षा टिप्स।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार ‘सायबर काईम अवेयरनेस’’* प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी प्रोग्राम के तहत *‘‘जेडी इंस्टिट्यूट आफ फेशन टैक्नोलोजी’’* में एक सेमीनार किया गया। सेमीनार में छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ सहित 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यूवा पीढ़ी को सायबर अपराध के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सायबर अपराधों की रोकथाम करना भी है।
जेडी इंस्टिट्यूट आफ फेशन टैक्नोलोजी ग्वालियर में हुए  सेमीनार के प्रारंभ में *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया* ने  सेमीनार में  छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टॉफ को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों से साझा किया। उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सेक्सट्रॉर्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से किये जाने वाले फ्रॉड, लॉटरी के नाम पर किये जोन वाले फ्रॉड आदि की विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। उन्होने अपने व्याख्यान के दौरान कहा कि हम सभी को स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिये। क्योंकि आपके द्वारा की गई एक गलती आपको सायबर अपराधियों के चंगुल मे फंसा सकती है। इसी वजय से अपने स्मार्ट फोन का उपयोग बेहद सावधानीपूर्वक करें साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। आपकी सजकता आपको सायबर अपराधों का शिकार बनने से बचा सकती है। उनके द्वारा वर्तमान परिवेश में तकनीकी के इस्तेमाल से हो रहे अपराधों की जानकारी भी दी गई। तद्उपरांत ग्वालियर सायबर सेल प्रभारी उनि0 रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा सेमीनार मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों को फायनेंशियल फ्रॉड जैसे- ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, जॉव फ्रॉड, मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, स्टॉकिंग, बुलिंग, रेन्समवेयर आदि के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी प्रदाय की।
इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ प्रभारी सायबर सेल उनि0 रजनी सिंह रघुवंशी, आर0 जैनेन्द्र गुर्जर तथा जेडी इंस्टिट्यूट आफ फेशन टैक्नोलोजी के मनोज  बंसल एवं कॉलेज स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
Written by XT Correspondent