एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच और हस्तिनापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रक्षाबंधन पर महिला के साथ कट्टे की नोंक पर लूट करने वाले 5 हज़ार के ईनामी बदमाशों को हथियार सहित धर दबोचा है।
ग्राम जखारा के आगे मोटर सायकिल सवार बहन के साथ मंगलसूत्र व चैन लूट की बारदात हुई थी। पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बांके का पुरा, सरकारी स्कूल के पास, गोहद जिला भिण्ड में देखा गया है। एएसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डंडोतिया ने क्राईम ब्रांच एवं थाना हस्तिनापुर पुलिस ग्राम बांके का पुरा, सरकारी स्कूल के पास, गोहद जिला भिण्ड पर भेजा गया। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से पूछताछ पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर11. अगस्त .2022 को ग्राम जखारा के पास मोटर सायकिल सवार महिला के साथ मंगलसूत्र, चैन लूट करना स्वीकार किया। घटना के संबंध में और अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला के साथ लूट करने के उपरांत हम मोटर सायकिल से घटनास्थल से फरार हो गये थे। रास्ते मे मोटर सायकिल के खराब हो जाने पर हम लोग कट्टे की नोंक पर एक व्यक्ति से उसकी मोटर सायकिल लूट कर मौके पर से भाग गये थे। पुलिस टीम ने पकड़े गये बदमाश की निशादेही पर उसके पास से घटना में 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के बरामद कर लिया गया। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।* पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश को थाना हस्तिनापुर के अपराध क्रमांक 81/2022 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट मंे गिरफ्तार किया जाकर उसके फरार साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित ने थाना हस्तिनापुर आकर रिपोर्ट की थी कि मोटर सायकिल से ग्राम खुरैरी से अपनी बहन को लेकर ग्राम गुंधारा आते समय जखारा के पास तीन मोटर सायकिल सवार बदमाश कट्टे की नोंक पर मेरी बहन के गले से मंगलसूत्र, सोने की चैन एवं एक सोने की मनचली पतलिया कुल बजनी 05 तोला लूट कर ग्राम जखारा की ओर भागे है, मेरे द्वारा उनका पीछा किया जाने पर उनकी मोटर सायकिल रास्ते में खराब हो गई उक्त बदमाशों द्वारा अपने बचाब में कट्टे से हवाई फायर किया गया एवं सुपावली की तरफ से आ रहे एक मोटर सायकिल सवार से कट्टे की नोंक पर उसकी मोटर सायकिल छीन ली और कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गये। पुलिस टीम ने मौके पर से बदमाशों की मोटर सायकिल को जप्त कर लिया गया एवं सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर ही उक्त तीनों आरोपियों का चिन्हित भी कर लिया गया।