November 21, 2024

इंदौर लोकायुक्त ने विधुत वितरण कंपनी में किया ट्रैप। जूनियर इंजीनियर ड्राइवर के मार्फ़त ले रहा था रिश्वत।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने विधुत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर के ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।
सुजाद खान ,निवासी आजाद नगर इंदौर के घर
 मार्च 2021 में एमपीबी के उड़नदस्ता टीम ने उसके घर में बिजली चोरी का 83000 /- रू का पंचनामा बनाया था और लागभा 15  दिन पहले सुजाद खान  द्वारा राशि जमा न करने से घर की बिजली भी काट दी थी जिस पर उसने 30000 /- रू विजलेंस कार्यालय में जमा कर  कनेक्शन चालू करवाया गया था ।
,तब आरोपी कनिष्ठ यंत्री ने  अपने ड्राइवर ग़यासुद्दीन के माध्यम से सुजाद ख़ान से संपर्क किया गया और प्रकरण के निकाल के लिये 40000 /- रू की राशि की माँग की।जिसकी शिकायत सुजाद  ने लोकायुक्त में आकर की। सुजाद और गयासुद्दीन पिता मोइनउद्दीन   बातचीत के दौरान चालीस हजार रुपये में प्रकरण का निराकरण कराने का लेनदेन तय हुआ । पहली किस्त के रूप में 10000 हजार रुपये देकर बारु पैसा बाद में देने का भी तय हुआ । फिर ट्रैप दल का गठन किया गया , और आरोपियों  को ट्रैप किया गया और उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 एव भादवि की धारा 120बी के तहत कार्यवाही अभी जारी है।
Written by XT Correspondent