एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस की टीम ने आई बस में सवार होकर बस में सफ़र कर रहे लोगों को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों के लिए किया जागरूक।
जागरूकता अभियान “चेतना” के तहत इंदौर पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए लोगों में सामाजिक चेतना व जन जागरूकता चलाया जा रहा है। लोगों को मानव दुर्व्यापार के तहत होने वाले विभिन्न अपराधों एवं उनके तरीकों को बताया और किस प्रकार हम जागरूक व सतर्क रहकर, स्वयं व अपने परिजनों को इससे बचा सकते हैं बताया गया। और सभी को कहा कि बच्चों की तस्करी की रोकथाम में हम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, यदि हमें कोई अजान बच्चा सफर में किसी को मिलता है या ऐसा लगता है कि बच्चे को कोई गलत जगह ले जा रहा है या किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि लगती है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन पर करें। बस में सफर कर रहें नागरिकों को पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी के साथ मानव दुर्व्यापार पर जन जागरूकता हेतु बनाए गए पम्पलेट्स वितरित किये गये।
इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय)निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय)मनीषा पाठक सोनी व अति.पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर के साथ चेतना अभियान के तहत पुलिस टीमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्थानों, मॉल बाजार, आदि भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर बच्चों/महिलाओं एवं आम नागरिकों को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों एवं इनकी रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों के प्रति जागरूक कर रहे है।
निरीक्षक राधा जामौद, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर सउनि गयेंद्र यादव, उनि दुर्गा सूर्यवंशी, सउनि नलिनी पाटिल, प्रआर. वीरेन्द्र, प्रआर. सुनीता मोरे, आर. वंदना की टीम ने आई बस में सवारी की।