एक्सपोज़ टुडे।
राजधानी भोपाल में पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश पुलिस गरबा महोत्सव के दुसरे दिवस का भव्य आयोजन हुआ। डीजीपी सुधीर सक्सेना उत्साह वर्धन करने पहुंचे। गरबे के दुसरे दिन सभी 500 प्रतिभागियों के अतिरिक्त बढती मांग को देखते हुये पुलिस के परिवारजन जो अपनी व्यस्तताएं के कारण प्रशिक्षण प्राप्त नही कर पाये थे, उनके लिये अलग से एक नृत्य स्थल बनाया गया था, ताकि वे भी भाग ले सकें। इस प्रकार लगभग 700 प्रतिभागियों ने गरबा में भाग लिया एवं लगभग 2500-3000 पुलिस परिवारजन इस हर्सोल्लास के महोत्सव में शामिल हुए एवं कार्यक्रम का आनंद लिया। गरबा महोत्सव के समापन पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने सभी पुलिस परिवारजन व शहर वासियों को नवरात्रि व दशहरे की शुभकानाएं व बधाई दी तथा सभी 500 प्रशिक्षित पुलिस परिवार के प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ साथ मंच संयोजन, इवेंट मेनेजमेन्ट तथा डेकोरेशन व अन्य व्यवस्थाओ से जुड़े हुए सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस परिवार सौजन्य से लगाये गये विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल मे भारी मात्रा मे भीड़ रही।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां अम्बे की आरती के साथ किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण सपत्निक उपस्थित रहे।