एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट गोल्ड लोन धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ा।
शातिर आरोपी थाना कोतवाली, जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र के धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध 02 अपराधो में फरार होकर, देश के विभिन्न शहरों में छिपकर फरारी काट रहा था।आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र की विभिन्न बैंकों से नकली गोल्ड देकर लोन के लाखो रुपए धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त कर हो गए थे फरार। क्राईम ब्रांच की टीम को थाना कोतवाली जिला अहमदनगर महाराष्ट्र के अपराध क्रमांक 690 / 22 एवं 731 / 22 की धारा 120 बी,409, 420,465, 468,471 भादवि के फरार आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली।* सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी *अनिकेत सुनील आर्य निवासी– केसर गुलाब कॉटन प्रोसेस कंपाउंड स्टेशन रोड,जिला अहमदनगर,महाराष्ट्र* को पकडा । आरोपी के द्वारा पूछताछ में महाराष्ट्र में अहमदनगर साख सहकारी संस्था बैंक, महात्मा फुले संस्था एवं संत नागे बाबा संस्था आदि से नकली गोल्ड के बदले करीबन 30 लाख रुपए से अधिक की लोन राशि धोखाधड़ी पूर्वक मंजूर करा फरार होकर देश के विभिन्न शहरों पुणे, बैंगलोर, दिल्ली, गोवा आदि शहरों में छुपकर फरारी काटते हुए इंदौर शहर आया जहां पकड़ा गया ।आरोपी अनिकेत सुनील आर्य के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अहमदनगर, महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा की जा रही है, प्रकरण में अन्य बड़े खुलासे होने की है संभावना है।