November 25, 2024

क्राइम ब्रांच ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को किया ट्रेस।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को ट्रेस किया है।
महिला ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को
शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसे फोटो को एडिट किया जाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के जरिये उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 70/22 धारा 67 आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया। क्राइम  ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ हुआ की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी घाटीगांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त व्यक्ति को पकड़ा जाकर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि वह महिला को पहले  से जानता है, कुछ समय पहले  वह महिला के मकान में ही किराये से रहता था। साथ ही वह महिला को पसंद भी करता था, महिला को परेशान करने के उद्देश्य से ही उसके द्वारा यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई जाकर महिला के व्यक्तिगत फोटो को एडिट किया जाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जा रहा था।
Written by XT Correspondent