ओमप्रकाश चढ़ार पिताश्री जीवनदास चढ़ार निवासी शिव नगर कॉलोनी विदिशा रोड निशातपुरा शिकायत किया । वह पेटी कांट्रेक्टर है किसानों के खेत में ट्रांसफ़ार्मर लगता है । काम करने के बाद फाइल तैयार होने के बाद सहायक यंत्री मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इछावर द्वारा अनुमति प्रदान की जाती है । उक्त अनुमति के एवज में ₹5,000/-रुपए प्रति प्रकरण के हिसाब से ₹15,000/- रुपए की मांग सहायक यंत्री, कैलाश चौधरी द्वारा की जा रही है शिकायत का सत्यापन कराया गया अनावेदक कैलाश चौधरी सहायक यंत्री द्वारा ₹15,000/- रुपए की रिश्वत मांग की गई । शिकायत सत्यापन सही पाया गया दिनांक २८/१०/२०२२ को धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया गया अनावेदक कैलाश चौधरी द्वारा आवेदक ओम प्रकाश चढ़ार को रिश्वत लेने के लिए कार्यालय से बहुत दूर ले गया । उस वक़्त रिश्वत का लेनदेन ना होने से कार्रवाई स्थगित की गई । आज 2/11/ 2022 को फिर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया आरोपी कैलाश चौधरी अपने कार्यालय के शासकीय निवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया कार्यवाही जारी है !
एक्सपोज़ टुडे।
लोकायुक्त ने किया विद्युत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर को ट्रेप। भोपाल लोकायुक्त एसपी को