November 21, 2024

इंदौर पुलिस ने खेत में फ़रारी काट रहे करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस ने खेत में फ़रारी काट रहे करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार ।
खजराना थाना टीआई दिनेश वर्मा को आरोपी की सूचना मिली इस पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को बता कर पुलिस टीम रवाना की। पुलिस ने मुरलीधर पिता शंकरलाल बिरला उम्र 63 साल निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ़्तार किया है। आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर “नेचुरल साइंस प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ” के नाम से चिटफंड कंपनी में पैसा लगाकर 20 माह में दोगुना करने के नाम पर दूसरे राज्यों के आवेदकों को झूठे विश्वास मे लेकर कॉल करके ऑनलाइन पेमेंट डलवाकर की थी धोखाधडी।  जिस पर आरोपी गैंग के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध  536/22 धारा  420, 406, 34 भादवि हुआ था।
आरोपी घटना से ही फरार चल रहा है। सूचना पर थाना खजराना  ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
Written by XT Correspondent