September 23, 2024

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे 17 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में,मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने की अगवानी।पौने दस बजे एंट्री हो गई बंद

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर में हो रहे 17 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। ख़राब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी की फ़्लाइट निर्धारित समय से देरी से पहुंची।
उन्हें सुबह 10 बजे आना था लेकिन वे क़रीब 11 बजे इंदौर के देवी अहिल्या बाईं होलकर एयरपोर्ट पर लैंड हुए।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हें रिसीव किया।
प्रधानमंत्री मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे यहाँ गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने उन्हें रिसीव किया।
पौने दस बजे एंट्री बंद NRI भी हुए परेशान
सुबह पौने दस बजे ही हॉल फ़ुल होने पर एंट्री बंद कर दी गई
हॉल की कैपेसिटी 22 लोगों के बैठने की है। लेकिन 3 हज़ार से ज़्यादा लोग पहुँच गए। कुछ NRI ज़बरदस्ती गेट खोलकर घुसे, उन्हें बड़े गेट पर फिर रोका गया। धक्का मुक्की शुरू हो गई। स्पेन से आए जगदीश फोबयानी ने बताया टाइम से पहले पहुँचने के बाद भी हमें अंदर नहीं जाने दिया गया। नाइजीरिया से आए देवेश कुमार मिश्र ने कहा हम 8:30 पर आ गए लेकिन अंदर जाने नहीं दिया जा रहा।
Written by XT Correspondent