एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने अनोखी ठगी करने वाली इंटर स्टेट गैंग को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ़्तार किया है। यह लोग अब तक 60 लाख रूपए की ठगी कर चुके हैं । गैंग के सदस्य सोशल मीडिया साईट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, हाउसिंग डॉटकॉम एवं गूगल पर नम्वर डालकर कमरे किराए से देने के लिए विज्ञापन डालते है। जब किसी को जरूरत होती है तो वह दिए गए नम्वर पर कॉल कर संपर्क करते है, इसके बाद आरोपी कमरे देने के नाम पर एडवांस राशि एवं तरह-तरह के चार्जेस बताकर लोगो से मोटी रकम ऐंठ लेते है।
एडिसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया सायबर क्राईम ब्रांच में एक पीड़ित ने लिखित शिकायत कर बताया की मेरे द्वारा बैंगलोर मे रहने के लिए कमरे किराए से लेने के लिए गूगल पर नम्वर सर्च किया गया जहां मुझे एक मोबाईल नम्वर 7379383084 मिला जिस पर मेरे द्वारा कॉल किया गया जिसने मुझे कमरे देने के लिए बताया साथ ही उसने मुझसे एडवांस पेमेंट करने के लिए बोला फिर उसने अलग-अलग किस्त मे कुल 81,200/-रू की ठगी कर ली।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पड़ताल शुरू की।सायबर क्राइम ब्रान्च की टीम ने ऑनलाईन हाउसिंग डॉट कॉम पर किराये से कमरा लेने के लिए सर्च किया, गूगल से मिले मोबाईल नम्वर से बात करने पर कई किस्तो मे पीड़ित के साथ 81,200/- रूपये की ठगी करने वाले 02 मुख्य आरोपियो को पहाडी,भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर करते थे शिकार
एडिसीपी क्राइम श्री चौहान ने बताया
आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,गूगल एवं विभिन्न साईटो पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन डालते है। फिर लोगो से एडवांस राशि के नाम पर कई किस्तो मे पैसा डलवा लेते है। यह लोग सीकरी भरतपुर राजस्थान से कॉलिंग करते है, ठगी का पैसा रखने के लिए बिहार उडीसा के लोगो के खातो का उपयोग करते है।इनके द्वारा ट्रांजेक्शन की चेन तोडने के लिये फ्रॉड खातो में आये हुए पैसो को निकालकर अन्य खातो में ट्रांसफर कर पैसे निकाले जाते है। इस तरह आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 60 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है ।
बैंक से जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 420 भादवि का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सिम, बैंक के डेबिट कार्ड भी जप्त किया है।