एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने लुटेरों का गैंग को धरदबोचा है।गैंग का सरग़ना नाबालिग है। वह ही लूट का मास्टर माइंड है। बैरागढ में व्यापारी को चलती गाड़ी से गिरा कर इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने लूट का अधिकांश पैसा डांस बार में लड़कियों पर लुटा दिया।कुछ पैसा दोस्त के बर्थ डे पर ख़र्च कर दिया। नए कपड़े और गाड़ी भी ख़रीद ली।पुलिस ने इनके पास लूट के पैसों से ख़रीदी गई 4 नई बाइक भी ज़ब्त की है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया
बैरागढ में नगर निगम की टंकी के पास दौलत पारवानी के साथ लूट की वारदात हुई उसने 24 जनवरी को शिकायत की इस पर एफ़आइआर दर्ज हुई।
पारवानी ने पुलिस को बताया की वह अभिनव काँगड़ा मार्केट अयोध्या बाय पास पर एमपी ऑन लाइन का कियोस्क चलाता है। 24 जनवरी को दुकान बंद कर डीआईजी बंगला रंग महल, घोड़ा नक़्कास, एमपी नगर से दुकान का कलेक्शन लेकर घर लौट रहा था। पैसों से भरे बैग को उन्होंने एक्टिवाकी डिक्की में रखा। उन्होंने बताया रात क़रीब सवा 9 बजे जैसे ही एक्टिवा से क़ब्रिस्तान के आगे होटल गोल्डन विलेज के सामने मेन रोड पर पहुंचा तभी पीछे से बाइक से आए 3 लड़कों ने डंडा मारकर गिरा दिया। फिर गाड़ी लेकर फ़रार हो गए।
कैंची वाले की दुकान पर काम करता है नाबालिग मास्टर माइंड
लूट का सरग़ना नाबालिग मास्टर माइंड है। वह जुमेराती स्थित कैंची वाले की दुकान पर काम करता है। दुकान में बैठकर ही उसने लूट का षड्यंत्र रचा। पुलिस पूछताछ में उसने बताया की वह जानता था की व्यापारी दौलत पारवानी के पास पैसा है।
व्यापारी उसकी दुकान पर आते जाते थे। उनसे यह बात साथी जावेद को बताई जावेद ने अन्य लूटेरे हायर किए। घटना के दिन आरोपी व्यापारी की अलग अलग जगह रैकी कर उसका पीछा करते रहे। बैरागढ इलाक़े में व्यापारी जैसे ही पहुंचा तभी वारदात को अंजाम दे दिया।
डिक्की में रखे पैसों को सभी ने बाँट लिया
डिक्की में रखे पैसों को सभी ने बाँट लिया फिर
व्यापारी की एक्टिवा को अदनान और अल्ताफ़ गांधी नगर के अब्बास नगर में छोड़ कर भाग गए। सबसे ज़्यादा पैसा जावेद ने लिया दो तीन दिन बाद उसने शो रूम जाकर नई गाड़ियाँ ख़रीद ली।इसके अलावा दोस्त के बर्थ डे पर भी रूपए खर्च किए।