September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने जहरीली नकली शराब बनाने के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई कर गैंग को धरदबोचा।

एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच ने जहरीली नकली शराब बनाने के  ठिकाने पर की बड़ी कार्यवाही।
इंदौर क्राईम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ज़हरीली शराब बनाने वाली गैंग पर कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली कि गांधीनगर क्षेत्र के समर्थ रेजीडेंसी कॉलोनी में अवैध रूप से मिलावटी जहरीली नकली शराब  बनाई जा रही है क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देकर आरोपियो को  घेराबंदी कर पकड़ा,आरोपीयो का नाम पूछते  बताया *(1).अमित कुमार जैन उर्फ सोनू  निवासी  समर्थ रेसिडेंसी गांधीनगर इंदौर, (2). आनंद जटिया निवासी गरीब नवाज कॉलोनी  बांगड़दा,इंदौर* का होना बताया।
आरोपी से वैध लाइसेंस के संबंध में पूछने पर नही होना बताया और अवेध रूप से अंग्रजी एवं देसी जहरीली नकली शराब बनाकर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब की तस्करी करना कबूला।
*जिसपर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपीयो के कब्जे से कुल 96 बोटल रॉयल स्टेज अंग्रेजी नकली शराब, 35–35 लीटर की 10 प्लास्टिक केन में भरी हुई स्प्रिट, 04 प्लास्टिक केन भरी 100 लीटर नकली शराब ,185 क्वार्टर देशी मसाला, 73 क्वार्टर प्लेन मदिरा जहरीली नकली शराब, प्रेशर मशीन, अंग्रजी रॉयल स्टेज शराब का ढक्कन 612 नग, 864 नग प्लास्टिक के खाली क्वार्टर के 5000 नग,1200 नग हॉलमार्क , इलेक्ट्रिक तोल कांटा, 1275 नग ढक्कन, 2000 नग ढक्कन, 4800 नग रेपर, एल्कोमीटर, थर्मामिटिर, हाइड्रोमिटीर आदि (कुल अनुमानित कीमत 06 लाख  रुपए) जप्त कर*  आरोपियों के विरुद्ध *थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 420,467,468,471,34 भादवी एवं 34(1), 34(2), 49ए आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
Written by XT Correspondent