चांपा। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पावर प्लांट मे तालाबंदी हो गई है। इस कारण प्लांट में काम करने वाले 4000 कर्मियों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है। प्रबंधन और श्रमिकों के बीच पिछले काफी समय से गतिरोध चल रहा था। जिसके कारण आज सुबह कर्मियों के पहुँचने से पहले ही प्लॉट के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और बाहर लॉक आउट का बोर्ड लगा दिया।
दरअसल अकलतरा क्षेत्र के नरियरा मे स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लॉट में स्थापना के समय से ही प्लॉट प्रबंधन और कर्मियों के बीच स्थाई नौकरी, वेतन और भत्ते को लेकर गतिरोध चल रहा था। पिछले एक सप्ताह से दो मजदूर संगठनों के बीच भी आपसी कलह का माहौल था। जिसके कारण प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। इस ताले बंदी से प्लांट में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्थानीय भू विस्थापितों के भविष्य और रोजगार पर खतरा मंडराने लगा है।
इस मामले में प्रबंधन की ओर कोई चर्चा के लिए सामने नही आया है जबकि कर्मियों का कहना है कि वेतन और प्रमोशन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बचते रहे हैं और दोनों पक्षों के बीच समन्वय बनाने की बात कही।
गौरतलब है कि केएसके महानदी पॉवर प्लॉट एक निजी पांवर प्लाट है जिसकी क्षमता 3600 मेगावाट की है और आपरेशनल 1800 मेगावाट है। इस संयंत्र मे 3500 स्थानीय भू विस्थापितों के साथ 500 के करीब अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं।