November 23, 2024

इंदौर में पीएससी ऑफिस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कैंडिडेटस ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) के ऑफिस के बाहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैंकड़ों कैंडिडेटस ने अपनी  माँगो को लेकर प्रदर्शन किया।
हाथों में बैनर और पोस्टर लिए कैंडिडेंट्स सड़क पर बैठ गए। आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से कैंडिडेंट्स रेसीडेंसी एरिया स्थित पीएससी ऑफिस के बाहर जमा होने लगे। 1 बजे नेशनल एजुकेटेट यूथ यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन शुरू किया। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद वे धूप में ही सड़क पर बैठ गए और फिर नारेबाजी करने लगी।
कैंडिडेंट्स मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा 2021, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021, राज्य सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 और राज्य पशु चिकित्सा सहायक सर्जन 2021 के इंटरव्यू कराए जाने की मांगों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को आयोजित हुए 7 महीनों से ज्यादा हो गए है व लिखित परीक्षाओं के परिणाम जारी हुए 4 महीने से ज्यादा हो चुके है। मगर अभी तक इन परीक्षाओं के इंटरव्यू आयोग ने अभी तक आयोजित नहीं किए हैं।
इसके साथ ही राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 में विज्ञप्त पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग भी की। इसके अलावा कैंडिडेंट्स ने एक ज्ञापन में बताया कि राज्य सेवा परीक्षा का नया सिलेबस 2020 से लागू हुआ है, लेकिन 2020 मुख्य परीक्षा के पेपर 3rd के प्रश्नों में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं आए थे, जबकि फर्स्ट और सेंकड पेपर में वैकल्पिक प्रश्न आए थे, इसलिए आगे आयोजित होने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षाओं के तीसरे पेपर में वैकल्पिक प्रश्न भी उपलब्ध कराने की मांग की है।
कैंडिडेंट्स का कहना है  परीक्षाओं को हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक इंटरव्यू को लेकर कोई तारीख नहीं दी है। ऐसे में कैंडिडेंट्स मानसिक रूप से परेशान हो रहे है।
Written by XT Correspondent