November 24, 2024

इंदौर में हाई टेक तरीकों से चोरी करने वाली इंटर स्टेट गैंग पुलिस की गिरफ़्त में।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस ने हाई टेक तरीकों से चोरी करने वाली इंटर स्टेट गैंग को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस इन्वेस्टीगेशन में खुलासा हुआ की बदमाश लग्जरी कार तथा वॉकी टॉकी लेकर कॉलोनियों में घूम कर  सूने मकानों में आधुनिक उपकरणों से दरवाजा काटकर चोरी को अंजाम  देते थे। इस गिरोह के सरगना अनूप सिंह के पर 10 से अधिक राज्यों में 70 से ज़्यादा अपराध दर्ज है। आरोपी घटना के समय मोबाइल नहीं चलाते थे वॉकी टॉकी से कम्युनिकेशन करते थे ताकि लोगों को न हो शक। इन्हें भोपाल के एक फार्म हाउस से गिरफ़्तार किया है।
 इस गैंग ने इंदौर ने  2022 में लसुडिया थानाक्षेत्र की स्कीम 114 में रहने वाले  असिस्टेंट कमिश्नर के घर पर भी लाखों के सोने चांदी के ज़ेवर और नगदी की चोरी की थी।
17 फ़रवरी 2022 को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन इंदौर  राजीव निगम के घर 807 जी स्कीम 114 पार्ट वन इंदौर निजी कार्य से मुंबई गए हुए थे, तो उनके सूने मकान में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण लेडीस जेंट्स घड़ियां व नकदी कुल कीमती 14 लाख 31 हजार के चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध क्रमांक 251 वर्ष 2022 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
ऐसे आए गिरफ़्त में
घटनास्थल का आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर जानकारी मिली  कि, सिल्वर रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में सवार कुछ  बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
 पुलिस टीम द्वारा कार को कैमरे आदि के द्वारा ट्रिक किया गया तो कार सीहोर शहर में  गई। आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कार का पता नहीं किया जा सका ।
 लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पाए गए गाड़ी हुलिए तथा उसके जाने के रूट के आधार पर यह निश्चित हो गया था कि बदमाश भोपाल शहर के आस पास ही कहीं निवास करते हैं। पुलिस टीम ने लगातार कई महीनों से प्रयास जारी रखा गया तथा भोपाल में मुखबिर लगाए गए तथा एक टीम सहायक उपनिरीक्षक व 2 आरक्षकों की लगातार लगी रही।
भोपाल के चुना भट्टी में ट्रेस हुई गाड़ी।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि चुना भट्टी  कोलार थाना क्षेत्र में इस तरह की गाड़ी किसी फार्म हाउस मैं रहती है और कभी-कभी बाहर निकलती है जो संदिग्ध लगती है। इसी सूचना को बहुत बारीकी से जांच ते हुए उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र गुर्जर प्रधान आरक्षक नीरज तथा अन्य 4 जवानों को क्षेत्र में लगाया गया।
पुलिस ने बदमाशों को एक् स्कॉर्पियो गाड़ी से निकलते हुए पकड़ा । जिन्होंने पूछताछ पर नाम *1. अनूप  सिंह  निवासी  अरेरा कॉलोनी भोपाल, 2. अभिषेक सिंह  निवासी अरेरा कॉलोनी  भोपाल 3. अमित सिंह निवासी  कोलार रोड खजूरी भोपाल* का होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया तथा इस तरह की कई घटनाएं प्रदेश के विभिन्न शहरों  व प्रदेश के बाहर भी की जाना स्वीकार की गई। जानकारी मिली है कि आरोपियों के विरूद्ध प्रदेश में प्रदेश के बहार विभिन्न शहरों में करीब 70 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
यह सामान हुआ बरामद 
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से  चोरी गई माशूका करीब  6 लाख रुपए कीमत का 100 ग्राम सोना, चांदी के आभूषण, 10 कीमती हाथ घड़ियां , आभूषण गलाने के उपकरण ,सोना परीक्षण करने के उपकरण, संचार हेतु वॉकी टॉकी आदि जप्त किए गए हैं।
आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके साथियों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
Written by XT Correspondent