November 23, 2024

कल्पेश जी बोले आप कुछ भी कर सकते हो बस पूरे जोश जुनून और जज़्बे के साथ करना। उनके कहे शब्द उनके जाने के बाद शुरू हुआ एक्सपोज़ टुडे।

डॉ हिमांशु जोशी।
मैंने कहा मैं कुछ नया करना चाहता हूं वे बोले आप कुछ भी कर सकते हो आपमें जज़्बा है। आपको जीतने का जुनून है। लेकिन जब भी कोई काम करना अधूरे मन से मत करना जोश जुनून और जज़्बे से गहराई में उतर कर करना। आप हार नहीं मानोगे यह मेरा विश्वास है। वे बोले अभी जो काम कर रहे हो प्रिंट मीडिया में वह भी बढ़िया है इसमें आगे बढ़ना है।  यह बात वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार तत्कालीन समूह संपादक कल्पेश याग्निक ने मुझे सामने बैठा कर कही।लेकिन कुछ दिनों बाद वे संसार को अलविदा कह गए। उनसे हुई चर्चा और उसमें आए विचार से एक्सपोज़ टुडे के सफ़र की शुरूआत हो गई।
घंटो चर्चा विचार विमर्श के बाद एक विचार से हुई। तब यह केवल एक मन का विचार था। मैंने उनसे डिजीटल मीडिया पर बात करना शुरू की। मैंने कहा डिजीटल मीडिया में भी नया किया जा सकता है। वे बोले  डिजीटल का जमाना आ गया है जर्नलिज़्म में डिजीटल मीडिया का महत्व बढ़ रहा है ऐसे में ऐसा जर्नलिज़्म होना चाहिए जो समय पर रिसर्च आधारित प्रमाणिक खबरें दे सके। प्रमाणिकता होगी तभी महत्व होगा।मैंने कहा सर मेरे मन में विचार है Xpose Today नाम कैसा होगा। तो वे बोले जैसा नाम वैसा काम होना चाहिए।
आप अभी जहां हो वही आगे बढ़ना है डिजीटल भविष्य के लिए
वे बोले आप जहां हो वहीं आगे बढ़ना डिजीटल मीडिया भविष्य प्लानिंग हो सकती है अभी तो आप ठीक काम कर रहे हो करते रहो। प्रिंट मीडिया में बने रहो।
मैंने कहा सर मेरे मन में विचार है Xpose Today नाम कैसा होगा। तो वे बोले जैसा नाम वैसा काम होना चाहिए।
इसके विचार के बाद मैंने 2018 में दैनिक अख़बार को अलविदा कह कर 2019 में Xposetoday Media Venture Pvt Ltd Company बनाकर Xpose Today इंदौर से शुरू किया। कोरोना आया कई उतार चढ़ाव आए लेकिन जोश जुनून और जज़्बे के बल पर डटे रहे। मैदान में बने रहे रीडर्स का प्यार मिलता रहा और आगे बढ़ते रहे।
20 कंपनी साथ थी बची 5 हम नंबर एक पर
भारत सरकार में रजिस्टर्ड टैक्स देने वाली छोटी मीडिया कंपनी।
हमने कंपनी बना कर काम शुरू किया। हमारे साथ उस वक़्त 20 कंपनी रजिस्ट्रर हुई लेकिन अब केवल 5 कंपनी चल रही है जिसमें हम नंबर 1 है। हम टेक्स पेयर है। कंपनी की हर बात ट्रांसपरेंट,बिज़नेस ,ऑडिट सब कुछ ऑन लाइन।
अब नए कलेवर में
एक्सपोज़ टुडे अब नए कलेवर में । 2019 से शुरू हुआ सफ़र
संपूर्ण मध्यप्रदेश तक जा पहुँचा है। अब आएगा नए कलेवर में हर विभाग की हर दिन एक्सक्लूसिव रिसर्च आधारित खबरें वादा है हमारे पास जो खबरें हैं वह कहीं नहीं मिलेगी क्योंकि हम दिखाते हैं पर्दे के पीछे का सच।अब छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान और  महाराष्ट्र में भी एक्सपोज़ टुडे शुरू हो रहा है।
हमारा प्रयास है की आपको प्रमाणिक खबरें समय पर उपलब्ध कराएँ। हम करोडों सब्सक्राइबर, लाखों घंटे वॉच टाइम की दौड़ में नहीं हम अपने दर्शकों रीडर के विश्वास और प्रेम को बनाए रखने में भरोसा रखते है।
एक्सपोज़ टुडे नए कलेवर में। अब हर दिन विभाग की एक्सक्लूसिव रिसर्च आधारित खबरें। विषय विशेषज्ञों के साथ।
Written by XT Correspondent