November 23, 2024

इंदौर में एक्सीडेंट्स रोकने और ब्लैक स्पॉट ख़त्म करने के लिए भोपाल के पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का एक्शन।

एक्सपोज़ टुडे। 
  इंदौर की ट्रेफ़िक प्लानिंग और ट्रेफ़िक मैनेजमेंट को लेकर भोपाल से पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) के अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर आए ।शहर में बढ़ते ट्रेफ़िक के दबाव और एक्सीडेंट्स  का कारण बनते ब्लैक स्पॉट ख़त्म करने  के लिए ट्रेफ़िक पुलिस के अफ़सरों के साथ बैठक की। उन्होंने इंदौर शहर मे  ब्लेक स्पॉट  को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाइ जा सके। इंदौर शहर मे  चिन्हित ब्लेक स्पॉट के संबंध मे किए गए सर्वे की रिपोर्ट अति पुलिस उपायुक्त अनिल पटीदार द्वारा एडीजीपी  जी जनार्दन के सामने पेश की गई।
शहर में वर्तमान मे 14 ब्लेक स्पॉट है इनमे से 05 नए है जबकि 09 पुराने है। 03 ब्लेक स्पॉट का परिशोधन किया जा चुका है।ब्लेक स्पॉट का सर्वे कर आस पास एएनपीआर केमरे स्थापित किए जाना प्रस्तावित है जिसकी रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया।इसके बाद  सड़क दुर्घनटनाओ के चिन्हित ब्लेक स्पॉट की समीक्षा की गई।
ब्लेक स्पॉट में कमी लाइ जाए।
ब्लेक स्पॉट की संख्या मे कमी लाई जाए एवं स्थापित एएनपीआर केमरों के माध्यम से हेलमेट एवं गति सीमा के उल्लंघन पर चालान बनाने की कार्यवाही की जाए। जिससे उक्त स्थानो पर दुर्घटनाओ की संख्या मे कमी लाई जा सके। ब्लेक स्पॉट की संख्या कम करने के साथ -साथ पुराने ब्लेक स्पॉट का परिशोधन करने के लिए रम्बल स्ट्रिप ,रोड मार्किंग , साइन बोर्ड लगाए जाएँ। इसके लिए सम्बन्धित रोड निर्माण एजेंसी से समन्वय कर उचित कार्यवाही की जाए।
 बैठक  पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर मे हुई इसमें इंदौर के अलावा खरगोन ,धार ,बड़वानी,उज्जैन,देवास,झाबुआ जिलो के यातायात प्रभारियों को भी बुलाया गया।
बैठक में इंदौर ट्रेफ़िक के आँकड़ों की जानकारी टीआई सुप्रिया चौधरी ने दी।
इंदौर से ब्लेक स्पॉट ख़त्म करने एक्सीडेंट्स कम होंगे।
इंदौर शहर के ट्रेफ़िक और एक्सीडेंट्स का कारण ब्लेक स्पॉट को लेकर पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) ने निर्देश दिए हम उनका पालन करा रहे हैं।
मनीष अग्रवाल, डीसीपी ट्रेफ़िक इंदौर 
Written by XT Correspondent