एक्सपोज़ टुडे।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस को घेरा है. सिंधिया ने 1947 से लेकर 2023 तक कांग्रेस द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर तंज कसा है।
देश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा को लेकर मंगलवार 18 जुलाई को विपक्ष के गठबंधन में INDIA की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकना है। नाम की घोषणा के बाद से ही बीजेपी और इसके सहयोगी पार्टियों (NDA) के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कांग्रेस पर ‘जोड़-तोड़’ की राजनीति करने का आरोप
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के अनुसार कांग्रेस की ‘जोड़-तोड़’ करने वाली राजनीति विचारधारा रही है. सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि, 1947 – सत्ता के लिए भारत तोड़ा, 1975 – सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया, 2022 – सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की, 2023 – सत्ता के लिए व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ो. ये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा रही है. नए गठबंधन की सूरत भी वही, नीयत भी वही.