September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, ब्राउन शुगर की स्मगलिंग करने वाले दो स्मगलर लाखों की ब्राउन शुगर के साथ पकड़े।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की  बाणगंगा क्षेत्र में नमकीन कलस्टर वाली गली एमआर.4 पर 2 स्मगलर आ रहे है। क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे 2 आदमी   दिखे जिसको पुलिस टीम ने  घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम *(1).चिंटू उर्फ चींटी पिता राजू वर्मा  निवासी भागीरथपुरा, बाणगंगा इंदौर (2).आकाश उर्फ मोनी पिता अनिल भाटी निवासी भट्टा रोड भागीरथपुरा इंदौर* का होना बताया ।
 *आरोपियों की तलाशी लेते उनके क़ब्ज़े से ब्राउन शुगर कुल 204 ग्राम (कीमत करीब 20 लाख  रुपए) की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*
आरोपी (1).चींटी उर्फ चिंटू वर्मा के विरुद्ध थाना बाणगंगा में 07 अपराध एवं आरोपी (2).आकाश उर्फ मोनी निवासी इंदौर के खिलाफ थाना बाणगंगा में 06 अपराध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जहरीली शराब, लड़ाई झगड़ा, आगजनी , अवैध वसूली, अवैध मादक पदार्थ जैसी गंभीर धाराओं में पहले से है पंजीबद्ध। आरोपीगण अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन-शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आरोपी मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के आदि होकर आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते है*
Written by XT Correspondent