November 21, 2024

क्राईम ब्रांच ने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर,ठगी करने वाली इंटर स्टेट गैंग के बिगाडे “सुर”।इंदौर के 15 लोगों से करोड़ो की ठगी।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसी इंटर स्टेट गैंग को धरदबोचा है। जो
शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक दर्जन से ज़्यादा लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी कर चुकी है। उस गैंग ने इंदौर के अलावा गुजरात व  पंजाब राज्य के भी कई लोगों के साथ शेयर मार्केट में निवेश कर कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर करीब  करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की है।
क्राईम ब्रांच ने  मेहसाना गुजरात से  आरोपी (1).अश्विन परमार पिता गणपतसिह परमार उम्र 29 साल निवासी  कुआँ फलिया शामक सीहना मुवाडा पो.बाही तहसील सेहरा जिला पंचमहल (गुजरात) को पकड़ा । आरोपी मेहसाना गुजरात में किराये के मकान में फरारी काट रहा था  ।  कम्पनी के फरार आरोपी संचालक अश्विन परमार को गुजरात से किया गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच इंदौर को पूछताछ एवं जांच में पता चला कि आरोपी  की *वेद केपीटल एवं सुर केपीटल*  सेबी से रजिस्टर्ड न होकर फर्जी कंपनी है, जिसे भोपाल  से संचालित कर देश के विभिन्न राज्यों के लोगो को गुजरात की कंपनी होना बताकर उक्त कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने पर 04 गुना प्रॉफिट देने जैसे बातें झूठ बोलकर ठगी करता  था ।
 आरोपी के फर्जी कम्पनी के खाते व पर्सनल खातों रुपये में *करोडो के ट्रांसेक्शन*होना पाया है । जिसकी जांच कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही है ।
Written by XT Correspondent