November 21, 2024

इंदौर में विधानसभा चुनाव से पहले थाने पर जमकर बवाल मारपीट, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर बवाल। कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस के राउ विधानसभा से प्रत्याशी जीतू पटवारी और बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा भी थाने पहुंचे। फिर थाना भंवरकुआ पर हुआ हंगामा। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ना पड़े।

इंदौर की राऊ क्षेत्र में गुरुवार रात 10.30 बजे बवाल हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भवरकुआं थाने पर हंगामा कर दिया। घेराव की सूचना पर कांग्रेसी भी पहुंच गए और आमने-सामने नारेबाजी हो गई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

भाजपा का आरोप है कि जीतू पटवारी के समर्थकों ने पार्षद पति पुष्पेंद्रसिंह चौहान से मारपीट की है। इसमें जीतू के भाई नाना भी शामिल है। चार लोगों को चाकू भी लगे हैं। भाजपाई धारा 307 की एफआईआर के लिए अड़ गए। पुलिस ने आश्वासन दिया। इधर, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा झूठा आरोप लगा रही है। भाजपा के कार्यकर्ता जीत नगर में शराब बंटवा रहे थे। इसका विरोध किया तो भाजपाइयों ने अभद्रता कर मारपीट की है। काउंटर एफआईआर के लिए कांग्रेसी अड़ गए। इसी के चलते तनाव बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां चलाकर खदेड़ा।

राउ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विधायक जीतू पटवारी के भाई पर आरोप लगा है की उन्होंने भाजपा पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान को पीटा है। इसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा विधायक प्रत्याशी मधु वर्मा भंवरकुआं थाने पहुंच गए। फ़िलहाल थाने पर बड़ा बवाल चल रहा है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी बवाल कर रही भीड़ पर दागे है।

सामान बाटने की शंका में चले जमकर लात-घुसे

राऊ विधानसभा क्षेत्र के जीत नगर इलाके में वोटरों को सामान बाटने की शंका में कांग्रेस व बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। दोनों ही दल के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए। मामला थाने तक पहुंचा जहा एक बार फिर दोनों दल के  कार्यकर्ताओं  के बीच हुज्जत हो गई। पुलिस के सामने ही कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए।

पुलिस ने स्थिति को भाँपते हुए भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी लगते ही 5 थानो का पुलिस रिजर्व बल भंवरकुआ थाने जा पहुंचा। इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भंवरकुआं थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों ही दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने के बाहर मौजूद है और हंगामा जारी है।

बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा पहुँचे थाने

बिजलपुर के रहने वाले किसान पुत्र रवि पटवारी जीत नगर में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे तब भाजपा के पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पुष्पेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि पर लात और डंडों से मारपीट की है। जब रवि के साथ वाले इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने भंवरकुवा थाने पहुंचे तो भाजपा के पार्षद चौहान अपने साथ भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को लेकर वहां आ गए।

फिर आए कांग्रेस के जीतू पटवारी

उन्होंने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके साथ मारपीट हुई थी उसे सुनने के बजाय पुलिस वाले भी वर्मा के हंगामें को निपटाने में लग गए। थोड़ी ही देर में वहां कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी भी आ गए उन्होंने रवि का पक्ष रखते हुए कहा कि इसके साथ गलत हुआ है पहले इसकी बात सुनी जाए लेकिन भाजपाई हंगामा करते रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया और एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा भी वहां पर गलत के पक्ष में बात करते रहे। पुलिस ने बल प्रयोग करके किसी तरह भाजपाइयों को खदेड़ा है।

बीजेपी बोली कांग्रेस प्रत्याशी शराब और पैसा बाँट रहे हैं।

भाजपा के लोगो का आरोप है की राऊ विधानसभा के जीत नगर में आज शाम कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के कार्यकर्ता दारू, मटन, चिकन और पैसे बांट रहे थे। सूचना पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उसके साथियों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए लोगों से मारपीट कर दी। भाजपा पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान वार्ड-77 ने बताया कार्यकर्ता मनोज नागर, सुभाष, सुमित और निक्की ने कांग्रेसियों को सामर्गी बाटने से रोका था। इस पर आशीष खेड़े, राहुल नागर और अन्य कार्यकत्ताओं के साथ पुलिस मोजदूगी में जमकर मारपीट कर डाली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हस्तेशेप किया तो उनके साथ झुमाझटकी करते हुए मारपीट दी।

विवाद हुआ है जाँच जारी है।

एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा झोन-4 के अनुसार मतदाताओं को लुभाने के लिए कंबल, शराब और पैसे बाटने की बात सामने आ रही हैं। इसी बात को लेकर विवाद हुआ हैं। दोनों पक्षों के विवाद में रोहित पटवारी और पुष्पेंद्र सिंह चौहान घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया हैं। विवाद के वीडियो सामने आए हैं सभी की बारीकी से जांच की जा रही हैं।

अभिनय विश्वकर्मा एडीसीपी, ज़ोन 4

Written by XT Correspondent