September 23, 2024

क्राईम ब्रांच ने इंटरस्टेट नवल भूरिया गैंग को धरदबोचा।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राईम ब्रांच ने चोरी करने वाली इंटरस्टेट नवल भूरिया गैंग को दबोचा है। यह पूरी गैंग महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लगातार कई बारदाते करने के बाद इन्दौर में चोईथराम मण्डी के पीछे छुपी थी। आरोपी नवल भूरिया कुख्यात आदतन बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना बाग जिला धार एंव महाराष्ट्र के विभिन्न थानो पर पूर्व के करीब 2 दर्जन से अधिक चोरी एंव लडाई झगडे के आपराधिक केस दर्ज है  ।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ महाराष्ट्र के अमरावती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में नवल भूरिया अपनी गैंग को लेकर जाता है व वहां पर सूने मकानो एंव गोडाऊनो में चोरी करके वापस इन्दौर आ जाते है जहां पर चोईथराम मण्डी के पीछे जंगल में झोपड पट्टी बनाकर छुप जाते है। क्राईम ब्रांच की टीम ने *(1). नवल भुरिया नि. ग्राम बहेल थाना बाग जिला धार हाल मुकाम-चोईथराम मण्डी के पीछे लेक पैलेस कालोनी झोपड पट्टी इन्दौर (2).वीरेन्द्र नागेश्वर उर्फ ठेकेदार नि. ग्राम गोलखेडा थाना नावरा जिला बुरहानपुर हाल –चोईथराम मण्डी के पीछे लेक पेलेस कालोनी झोपड पट्टी इन्दौर (3.) रामकिशन सिल्वेकर  नि. ग्राम गोलखेडा थाना नावरा जिला बुरहानपुर हाल –चोईथराम मण्डी के पीछे लेक पेलेस कालोनी झोपड पट्टी इन्दौर (4). राजू जमबेकर नि. ग्राम गोलखेडा थाना नावरा जिला बुरहानपुर हाल –चोईथराम मण्डी के पीछे लेक पेलेस कालोनी झोपड पट्टी इन्दौर* को पकडा,
पूछताछ में हुआ कई वारदातों का खुलासा।
 *आरोपियों से पूछताछ की गई ,कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पिछले महीने  की 7 तारिख को नवल भुरिया अपने साथियो के साथ इन्दौर से बस मे बेठकर खण्डवा गये थे जहां पर से उन्होने पहले दो एच.एफ. डिल्क्स मोटर साईकले चोरी की व चारो लोग उन्ही मोटर साईकलो से अमरावती ( महाराष्ट्र ) के 1.)थाना खोलापुर जिला अमरावती  2.)थाना भातकुली जिला अमरावती शहर ,3)थाना आषेगांव जिला अमरावती शहर (महाराष्ट्र) 4.)थाना येवदा जिला अमरावती शहर (महाराष्ट्र) में अलग अलग रात्री में सूने घरो एंव सूने गोडाऊनो को निशाना बनाकर उनमे चोरिया करना कबूल किया , क्राईम ब्रांच की टीम ने सम्बधित थानो पर सम्पर्क कर तस्दीक की गई तो घटना सही होना पाई गई। आरोपियो के कब्जे से जिला खण्डवा के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक एंव थाना पिपरोदा जिला खण्डवा से एक मोटर साईकल चोरी की हुई भी बरामद हुई है जिनके सम्बधम  पूर्व से ही सम्बधित थानो पर चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज होना पाई गई है ।*
* क्राइम ब्रांच ने आरोपियो को जिला अमरावती ( महाराष्ट्र ) पुलिस के सूपर्द किया गया है जहां पर आरोपियो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*
Written by XT Correspondent