November 22, 2024

इंदौर एयरपोर्ट पर फ़र्ज़ी टिकट लेकर घुसे 3 संदिग्ध, सीआईएसएफ ने लिया कस्टडी में।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ तीन यात्री पकड़ाए हैं। इन्होंने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ़ की सुरक्षा का एक घेरा क्रॉस कर लिया था। वापस बाहर निकलने के दौरान पकड़ में आ गए। इंडिगो एयर लाइन स्टाफ ने इनके टिकट फर्जी बताए हैं। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों धार जिले के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ जारी है।

एरोड्रम थाने के एसआई हरि सिंह मरावी के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ अभिषेक कनेरिया निवासी राजेन्द्र कॉलोनी धार और उसके दो साथियों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपी शुक्रवार 15 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। इन्हें इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E959 STD से सुबह 9.05 बजे जम्मू जाना था।

एयरपोर्ट में चैकइन करने के लिए इन्होंने सीआईएसएफ जवानों को गेट नंबर 1 पर मोबाइल में ई टिकट दिखा दिया। यहां से वे एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो गए। कुछ देर बाद सुबह 8.11 बजे इनमें से एक यात्री एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए उठा। तो उसे सीआईएसएफ के जवान ने रोक लिया। कहा टिकट एयरलाइंस पर दिखाओ। इसके बाद ही कहीं भी जा सकते हो।

इंडिगो एयर लाइन के काउन्टर पर स्टाफ ने ई-टिकट की जांच की। स्टाफ ने जांच के बाद कहा कि ये टिकट फर्जी है और हमारे रिकॉर्ड में इस नाम के कोई भी यात्री इस फ्लाइट में यात्रा नहीं कर रहे हैं। टिकट का पीएनआर और दूसरा डेटा भी मैच नहीं कर रहा था।

इसके बाद तीनों युवकों को वहां बैठाकर एरोड्रम थाने पर सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी ई टिकट आरोपियों को कहां से मिला।

 

 

Written by XT Correspondent