December 3, 2024

क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री के ऑफिस का फ़र्ज़ी लेटर और पुलिस की वर्दी समेत ठग को पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री कार्यालय का नक़ली पत्र जारी कर नौकरी की सिफारिश करने वाला शातिर आरोपी, गिरफ्तार किया है। उ.प्र पुलिस की वर्दी का पहन कर विजय नगर स्थित अवतिंका गैस लि के ऑफिस में  PMO कार्यालय के डायरेक्टर के नाम के फर्जी पत्र के माध्यम से लेना चाहा रहा था । संदिग्ध मामला लगने पर पुलिस में शिकायत की गई। क्राइम ब्रांच ने 1).दीपक अवस्थी पिता स्व प्रदीप कुमार अवस्थी उम्र 35 साल निवासी ब्रहम नगर कालोनी सीपरी बाजार झांसी (उ.प्र) को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ में बताया की वह वर्तमान में दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में काम करता है। आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 420, 467, 468, 471,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है उससे पूछताछ कि जा रही है।
Written by XT Correspondent