एक्सपोज़ टुडे।
आईएएस के घर का झगड़ा पुलिस तक पहुंच गया है। आईएएस के पूर्व पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की है।
टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज का IAS पत्नी स्मिता घाटे भारद्वाज से चल रहा विवाद भोपाल पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया है।आईएएस स्मिता घाटे भारद्वाज इंदौर में एमपी एफसी की एमडी रही है। कुछ दिनों पहले उनका भोपाल तबादला हुआ।
14 फरवरी बुधवार को नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मिलकर लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा है कि पत्नी स्मिता ने उनकी बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी पत्नी, बेटियों से मिलने से रोक रही है। दोनों बेटियां कहां और किस हाल में हैं, उन्हें यह नहीं मालूम। बार-बार पूछने पर भी पत्नी कोई जवाब नहीं दे रही है।
नितीश ने लिखा, ‘मेरी पत्नी बेटियों को मेरे खिलाफ भड़का रही हैं। डेढ़ साल के भीतर स्मिता ने बेटियों के भोपाल से लेकर ऊटी तक के बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन कराए और फिर वहां से उनके नाम कटवा दिए। अब वे यह नहीं बता रही हैं कि बेटियां कहां हैं?’
महिला एसीपी कर रही हैं जांच
नितीश ने पुलिस से बेटियों से मुलाकात करवाने की गुहार भी लगाई है। कमिश्नर ने इस मामले की जांच एसीपी शालिनी दीक्षित को सौंप दी है। पुलिस कमिश्नर मिश्र ने भास्कर को बताया, ‘शिकायत मिली है। यह पारिवारिक विवाद है। जांच की जा रही है।’
नितीश ने शिकायत में लिखा है कि 2022 तक उनकी दोनों बेटियां भोपाल के स्कूल में पढ़ती थीं। तब भी स्मिता ने प्रिंसिपल से पिता को बेटियों की किसी भी तरह की जानकारी देने से मना किया था। इसके बाद स्मिता ने उन्हें बताए बिना बेटियों का ऊटी के बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करा दिया।
जब उन्होंने ऊटी के बोर्डिंग स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि 4 महीने पहले बेटियों को वहां से निकाल लिया गया है।
मेरे फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए
पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में यह भी कहा है कि स्मिता, बेटियों को मेरे खिलाफ भड़का रही है। मेरे फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं। मेरे ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं दे रही हैं। मेरा वॉट्सएप भी ब्लॉक कर दिया है, ताकि मैं अपनी बेटियों से बात न कर सकूं।
2009 में हुई थी शादी
अभिनेता नितीश और आईएएस स्मिता ने 2009 में विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां हैं। शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। 2019 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी गई। नितीश ने शिकायत में कहा है कि 12 सितंबर 2021 से बेटियों से बात बंद है।
इंदौर से ट्रांसफ़र होकर भोपाल गई
इसी महीने स्मिता इंदौर से ट्रांसफर होकर भोपाल पहुंची थीं। यहां वह पहले मानवाधिकार आयोग में पदस्थ रहीं हैं। अभी वे खेल एवं युवक कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं।
नितीश ने यह भी बताया है कि दिसंबर 2023 में मुंबई कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता होने के नाते उन्हें बेटियों से मिलने का पूरा हक है, इसके बावजूद स्मिता बेटियों से मिलने से जानबूझकर रोक रही हैं।
नितीश ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्होंने बेटियों की कस्टडी के लिए मुंबई के फैमिली कोर्ट में एक अर्जी पहले से लगाई है। इस अर्जी में उन्होंने लिखा है कि बेटियों की कस्टडी उनकी पत्नी स्मिता को न सौंपी जाए। नितीश ने आवेदन में लिखा है कि इस मामले में जल्द ही बहस होने वाली है।