November 24, 2024

इंदौर में सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का आयोजन।

एक्सपोज़ टुडे। 
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण इकाई के सहयोग से नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष बिभा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इंदौर जिले की हातोद तहसील के अंतर्गत किसानों का नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च से 18 मार्च 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की दिव्तीय दिवस सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के पूर्व प्राचार्य के एल राठौर ने किसानों को नेतृत्व विकास के विभिन्न चरण बताएं साथ ही सहकारिता के माध्यम से नेतृत्व का विकास किस प्रकार किया जा सकता है , इसकी भी चर्चा उदाहरण के माध्यम से की । इंदौर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एन,के, पगारे द्वारा किसानों को नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के पूर्व सहकारिता विस्तार अधिकारी महेश चंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि सहकारिता के माध्यम से नेतृत्व का विकास किस प्रकार से हो सकता है, इसके गुर बताएं।
कार्यक्रम का संचालन नाइस कोऑपरेटिव सोसायटी इंडिया लिमिटेड के सदस्य सुनील पहाड़िया द्वारा किया गया। कार्यक्रम हातोद तहसील की दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित भटेवरा बाजार के परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
Written by XT Correspondent