November 24, 2024

इंदौर में करोड़ों की ब्राउन शुगर की स्मगलिंग करते ससुर दामाद गिरफ़्तार।प्रतापगढ (राजस्थान) से हावड़ा कलकत्ता तक कनेक्शन।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस ने एक ऐसे ससुर दामाद को गिरफ़्तार किया है जो राजस्थान से करोडों की ब्राउन शुगर की स्मगलिंग कर इंदौर लाते फिर हावड़ा कलकत्ता में बेच रहे थे।
पुलिस के मुताबिक़ थाना परदेसीपुरा में
भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे  2 व्यक्तियों को एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। रोककर नाम पता पूछा उन्होंने अपने नाम परसराम व धर्मेन्द्र बताये।
पुलिस बैग को चैक किया तो बैग में 08 नग बडी बडी प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में ब्राउन शुगर रखी हुई थी। पकडे गये दोनों व्यक्तियों के पास इस प्रकार रखी गयी ब्राउन शुगर का कोई वैध प्रपत्र न होने पर मौके पर सभी ब्राउन शुगर के 08 पैकेटों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया। जप्त की गई ब्राउन शुगर कुल 7.695 किलोग्राम है जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7,69,50,000 रुपए (सात करोड उनहत्तर लाख पचास हजार रूपये) है।
 दोनों पकडे गये आरोपी परसराम पिता स्व. लालूराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ राजस्थान एवं धर्मेन्द्र पिता स्व. लालूजी चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्याकला तह. ताल जिला रतलाम(म प्र)* है। पकड़े गए दोनो आरोपियों ने रिश्ते में अपने आपको ससुर व दामाद बताया है और ये दोनों आरोपी प्रतापगढ़ राजस्थान से तस्करी करके ब्राउन शुगर लाये थे जिसे वो हावडा कलकत्ता छोडने के लिये जा रहे थे, कि इंदौर पुलिस थाना परदेशीपुरा की सतर्कता पूर्वक की जा रही कार्यवाही में गिरफ्त में आ गए।
पूछताछ में आरोपी परसराम ने इससे पूर्व 02 बार और भी ब्राउन शुगर की डिलेवरी हावडा में की है, ऐसा बताया। इनके पास उच्च क्वालिटी की ब्राउन शुगर पकडी गयी है। पुलिस दोनों से सघनता से पूछताछ कर रही है।
Written by XT Correspondent