November 24, 2024

इंदौर में पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, पूर्व कर्मचारी निकला मास्टर माइंड।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर पुलिस ने पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई नगदी लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है पुलिस के मुताबिक़ घटना का मास्टर माइंड पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी निकला। नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने साथियों की मदद से पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने दोस्त के रूम पर पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाकर अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र में 19 मार्च को नेमावर रोड पालदा में पैट्रोल पम्प मैनेजर आशीषसिंह चौहान पॉस फ्युल इंडियन आईल पेट्रोल की कलैक्शन नगदी रुपये लेकर एसबीआई बैंक शाखा नेमावर रोड पालदा इन्दौर पर जमा करने जा रहा था, जिसके साथ मोटरसाईकल सवार दो बदमाशो ने नगदी रुपयो से भरा बैग छीनकर ले गये थे ।  मैनेजर की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं धारा 392 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर जाँच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त जोन-4  डॉ. ऋषिकेश मीना एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद कुमार यादव द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी भँवरकुआं के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम ने जाँच शुरू की।
 सीसीटीवी फ़ुटेज से हुआ खुलासा 
पुलिस ने घटना स्थल के आने जाने के रास्तो में लगे सैकडो सीसीटीव्ही कैमरो की फुटैज को खंगाला। बदमाश बायपास रोड से किशनगंज टोल प्लाजा के आसपास तक देख गये थे, उसके बाद से घटना में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते घटना में आये हुलिये के संदिग्धो बदमाशों को पकडा।  बदमाशो की पहचान 1- *कृष्णा किराडे उम्र 23 साल निवासी ग्राम धनतलाव गंधावनी जिला धार हाल.नि. मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर (पूर्व में 4 अपराधिक प्रकरण चोरी नकबजनीके दर्ज है)* व *2. ललित पिचोंडवाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम होलीपुरा गंधवानी जिला धार* के रुप में हुई।
पूर्व कर्मचारी ने दोस्त के रूम पर बनाई लूट की योजना।
पकडे बदमाशो से पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि पेट्रोल पम्प पर पूर्व में नौकरी करने वाला *3. कृष्णा हरियाले उम्र 18 साल निवास अलोक नगर मुसाखेडी इन्दौर* जिसे 3 माह पूर्व पम्प की नौकरी हटाया था ने ही ये लूट की साजिश रची है । आरोपी कृष्णा हरियाले को मैनेजर के द्वारा नगदी रुपये बैंक में जमा करने की पूरी जानकरी थी, जिसने अपने दोस्तो कृष्णा किराडे व ललित पिचोंडवाल को *4. पवन डावर  डावर उम्र 19 साल निवासी ग्राम महेंदीखेडा उदय नगर जिला देवास हा.नि. श्रीराम नगर पालदा इन्दौर के रुम पर लूट की घटना की सुनियोजित तरीके से योजना बनाई थी ।
लूट का पैसा बरामद 
 बदमाशो के व्दारा बनाई योजना में कृष्णा किराडे व ललित पिचोंडवाल के व्दारा मैनेजर के साथ लूट करना है, तथा कृष्णा हरियाले व पवन डावर लूट करने में सहयोग करेंगे,था। बदमाशो ने लूट की घटना की योजना के बाद पूर्व रैकी भी की थी, बदमाशो ने घटना के एक दिन पूर्व भी लूट की योजना बनाई थी, किन्तु बैंक के सामने रोड एक्सीडेंट होने से सड़क पर भीड़ होने के कारण घटना कारित करने में असफल हुये थे ।
बदमाशो से विस्तृत पूछताछ करते नगदी लूट के रुपये में से 50 हजार नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल पुलिस टीम नें जप्त की है । बदमाशो को गिरफ्तार किया है,जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बदमाशो से घटना के संबंध में तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव, उनि. नीलमणि ठाकुर, उनि. धर्मवीर सिंह चौहान, प्रआर. आशीष शुक्ला, आर. कमलेश, आर. संदीप, आर. दीपक, आर. विनीत, आर. शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
Written by XT Correspondent