Xpose Today News
इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में दो प्राइवेट कॉलेजों पर यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई कर दी है। यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद ने बीजेपी नेता अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज पर 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। यहां 3 साल तक एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा। संघवी कॉलेज में गड़बड़ी मिलने पर इसे भी आगे एग्जाम सेंटर नहीं बनाने का फैसला लिया गया है।
कार्यपरिषद की बैठक में पहली बार शामिल होने उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी भोपाल से इंदौर आए थे। दरअसल, 25 मई और 28 मई को प्रस्तावित MBA के दोनों पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गए थे। मामले में अक्षय बम के कॉलेज के ऑपरेटर का हाथ होने का खुलासा हुआ था। जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
बैठक के बाद कार्यपरिषद सदस्यों ने जानकारी दी कि आयडलिक कॉलेज की संबद्धता और मान्यता रद्द करने की मांग भी उठी थी। जांच के बाद इस पर अलग से फैसला लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके लिए कमेटी गठित करेगा। यह देखेगी कि कॉलेज में नियमों का पालन किया जा रहा है कि नहीं? इसके बाद संबद्धता समाप्त करने पर फैसला होगा।
यूनिवर्सिटी से पेपर लीक की शिकायत आने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पिछले शुक्रवार को आयडलिक कॉलेज के ऑपरेटर दीपक सोलंकी को पकड़ा। दीपक ने बताया कि उसने प्रिंसिपल रूम से बंडल की सील को लोहे की स्कैल से तोड़कर पेपर निकाले। फिर फोटो खींचकर गौरव को दो हजार में बेचा। गौरव ने इसे धीरेंद्र को भेजा तो यह वायरल हो गया। पुलिस ने दीपक के बाद इन दोनों छात्रों को भी गिरफ्तार किया था।
प्रिंसिपल ने पेपर थाने नहीं पहुंचाए
आयडलिक कॉलेज की प्रिंसिपल ने स्वीकारा है कि वे पेपर थाने में नहीं रखती थीं। पेपर उनके लॉकर में ही रखे रहते थे। कई बार चाबी भी लॉकर में ही रखी रहती थी। ये जानकारी टेली की जा रही है।’
रेणु जैन, कुलपति, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर।